रेलवे में खाली है 2 लाख से अधिक पद, लेकिन केवल इतनी आई वेकेंसी, अभ्यर्थियों ने किया विरोध

Aspirants Protest To Increase Railway ALP Vacancy

भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी नियोक्ता अर्थात सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली संस्था है. राज्य सभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बताए आकड़ों के अनुसार 2.5 लाख पद खाली पड़े हुए है.

इसके बावजूद RRB ALP Vacancy 2024 के तहत 5696 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट के लिए भर्ती निकली गई है. जिस वजह से अब रेलवे की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने अपना विरोध जताया है.

#IncreaseRailwayALPVacancy अभियान चलाया

दरअसल रेलवे ने 6 साल बाद आरआरबी एएलपी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें सहायक लोको पायलट के 5696 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई है.

कम वेकेंसी के कारण नाराज देशभर के 22 लाख रेलवे अभ्यर्थियों ने 17 जनवरी 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अभियान चलाकर अपना विरोध जताया.

अभ्यर्थियों ने हैशटैग #IncreaseRailwayALPVacancy पर ट्वीट कर अपना अभियान चलाया है. यह हैशटैग पूरे दिन तक ट्विटर पर टॉप वन ट्रेंड में शामिल रहा।

विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि सबसे अधिक वैकेंसी देना वाला रेलवे में ही सबसे कम रिक्तियां निकाली गई है.

इससे पहले 64,371 पदों पर आई थी भर्ती

इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा वर्ष 2018 में एएलपी और टेक्नीशियन के कुल 64,371 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. आपको बता दें कि 2018-19 के बाद अब जाकर असिस्टैंट लोको पायलट की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

वहीँ इस बार की भर्ती में टेक्नीशियन के पोस्ट को शामिल भी नहीं किया गया है.

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 16,373 पद खाली

वहीँ ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखकर असिस्टेंट लोको पायलट की कम वेकेंसी को लेकर अपनी निराशा जताई है.

इसके साथ पत्र में ये भी मेंशन किया गया है की वर्तमान समय में इंडियन रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 16,373 पद खाली है.

16373 posts of Assistant Loco Pilot are vacant in Railways
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 16,373 पद खाली
Source: AILRSA

बता दे की यह पत्र 20 जनवरी 2024 को जारी किया गया है. इस पत्र में All India Loco Running Staff Association ने रेल मंत्री से वेकेंसी बढ़ाने की मांग भी की है.

रेलवे में खाली है 2 लाख से अधिक पद

भारतीय रेलवे में 1 जुलाई, 2023 तक जोनवार रिक्तियों का विवरण कुछ इस प्रकार है:

Zone Group A & B Posts Group C Posts (including Level-1)
Central 103 25281
Eastern Coast 94 8114
East Central 187 12812
Eastern 216 29869
Metro 37993
North Central 135 15962
North Eastern 79 12830
North East Frontier 171 12365
Northern 168 32468
North Western 108 9813
South Central 77 10338
South East Central 83 7796
South Eastern 172 13432
Southern 121 15240
South Western 544843
West Central 73 11142
Western 192 25597
Total 2070 2,48,895
More than 2 lakh posts are vacant in Railways
रेलवे में खाली है 2 लाख से अधिक पद

और पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी घोषित, देखिए राज्यों की लिस्ट

और पढ़ें: बिहार के आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 और 9 के लिए आवेदन शुरू, इतने सीटों पर होगा एडमिशन