|

RRB ALP Vacancy 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर बंपर भर्ती, यहाँ जानिए सारे डिटेल्स

RRB ALP Vacancy 2024

रेलवे में नौकरी की राह देख रहे युवाओं का लंबा इंतजार आखिरकार ख़त्म हो चूका है. भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है.

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एएलपी (ALP) यानि असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 19 जनवरी 2024 को जारी कर दिया है. आईये जानते है RRB ALP Recruitment 2024 से जुड़ी सारी जानकारी.

RRB ALP Recruitment 2024

RRB ALP Recruitment 2024
RRB ALP Recruitment 2024
Source: RRB
भर्ती का नाम आरआरबी एएलपी भर्ती 2024
संगठन का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड
पद का नाम सहायक लोको पायलट
कुल वैकेंसी 5696
शैक्षणिक योग्यता एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी, आईटीआई
आयु सीमा न्यूनतम: 18 वर्ष, अधिकतम: 30 वर्ष
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
वेतन रु. 19900
आधिकारिक वेबसाइट www.rbcdg.gov.in

RRB ALP Vacancy 2024

Recruitment for 5696 posts of Assistant Loco Pilot by Indian Railways
भारतीय रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों के लिए कुल 5696 पदों पर बहाली की जाएगी। जोन वाइज़ वेकेंसी की डिटेल्स कुछ इस प्रकार है:

क्षेत्र रिक्तियां
अहमदाबाद 238
अजमेर 228
बेंगलुरु 473
भोपाल 284
भुवनेश्‍वर 280
बिलासपुर 1316
चंडीगढ़ 66
चेन्नई 148
गोरखपुर 43
गुवाहाटी 62
जम्मू श्रीनगर 39
कोलकाता 345
मालदा 217
मुंबई 547
मुजफ्फरपुर 38
पटना 38
प्रयागराज 652
रांची 153
सिकंदराबाद 758
सिलीगुड़ी 67
तिरुवनंतपुरम 70
कुल 5696

जानकारी के लिए बता दे की इस भर्ती से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने साल 2018 में एएलपी और टेक्नीशियन के 64,371 पदों पर भर्ती निकाली थी. 6 वर्ष बाद रेलवे ने सिर्फ एएलपी के पोस्ट के लिए ही भर्ती निकाली है.

इन ट्रेड में होगी असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रियूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / मैन्टेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायर मैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्माच्योर कॉयल विंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीश्निंग मैकेनिक ट्रेड के लिए आयोजित की जाएगी.

योग्यता

  • इसके लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास एवं आईटीआई या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए.
  • इसके अलावा डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री भी स्वीकार्य होगी.

उम्र सीमा

  • आरआरबी एएलपी नियुक्ति 2024 के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए इन चरणों से गुजरना होगा:

  1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-I
  2. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-II
  3. सीबीएटी (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन
  5. चिकित्सा परीक्षण

आरआरबी एएलपी अधिसूचना 2024 के पहले तीन चरण ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे.

आवेदन शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) 250 रूपए
अन्य सभी उम्मीदवार 500 रूपए

ये है आवेदन की अंतिम तिथि

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 19 जनवरी 2024 को RRB ALP Notification 2024 जारी किया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

RRB ALP आवेदन फॉर्म 2024 भरने के लिए अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई है. अभी RRB ALP Exam Dates 2024 को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

RRB ALP 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

RRB ALP Online Application Form 2024 भरने के लिए आप निचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन कर सकते है:

  • Step 1: आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट, www.rbcdg.gov.in पर जाएं.
  • Step 2: “RRB ALP Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें.
  • Step 3: अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरें.
  • Step 4: अपना जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां अपलोड करें.
  • Step 5: आवेदन फीस का भुगतान करें.
  • Step 6: अपना आवेदन पत्र जमा करें.
  • Step 8: भविष्य के सन्दर्भ के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास रख ले.
RRB ALP Notification 2024 PDF
RRB ALP Notification 2024
Source: Railway Recruitment Board

RRB ALP Notification 2024 PDF

और पढ़े: DSSSB में MTS और असिस्टेंट के पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करे आवेदन

और पढ़े: BPSC में रिजल्ट आने के बाद बांटी मिठाई, लेकिन कुछ घंटे बाद ही हो गया ऐसा