Patna Tallest Building : बिहार में बनेगा गगनचुंबी इमारत, मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट जानिए कहां होगा निर्माण

आधिकारिक तौर पर देखा जाए तो बिहार की राजधानी पटना में बिहार का सबसे बड़ा इमारत बिस्कोमान भवन के नाम से खड़ा है, जो की राजधानी पटना के गांधी मैदान इलाकों में है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में अब कई शानदार गगनचुमि इमारत बन चुके हैं।
आपको बता दे की राजधानी पटना में कई गगनचुंबी इमारत है। जिसमें विस्कोमन भवन के साथ-साथ सिटी सेंटर मॉल सहित कई अन्य इमारत अभी पटना में है।
लेकिन अब बिहार में आपको कई अन्य गगनचुंबी इमारत बनता हुआ आने वाले समय में दिखेगा, तो चलिए खबर में आगे जानते हैं कि वह कौन सा जिला है जहां पर यह गगनचुंबी इमारत बनाया जाएगा और क्या होगा खास
मिलेगी यह खास सुविधा
बिहार में अब आपको गगनचुंबी इमारत देखने के लिए मिलेगा जहां पर आपको कई खास सुविधा देखने के लिए मिलेगी। इस गगनचुंबी इमारत में आपको कई सरकारी ऑफिसेज के अलावा सरकारी फ्लैट भी देखने के लिए मिलेगा।
होगी 10 मंजिली इमारत
बिहार में गगनचुंबी इमारत का निर्माण किया जाएगा। यह इमारत कुल 10 मंजिला का होगा। आपको यह भी बता दें कि इस शानदार गगनचुंबी इमारत के पास एक खूबसूरत पार्क का निर्माण भी किया जाएगा जो इस इमारत की खूबसूरती को और भी बढ़ाएगी।
जानिए कहां हो रहा है निर्माण
बिहार में बनने वाला गगनचुंबी इमारत का निर्माण राजधानी पटना में किया जाएगा। दरअसल पटना के बेली रोड इलाके के बिहार म्यूजियम के सामने इस गगनचुंबी इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ यहां पर बिहार म्यूजियम के सामने शानदार फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी होगा।
विकसित होंगे पूरे एरिया
इस पूरे एरिया को और भी विकसित करने के लिए यहां पर बिल्डिंग के सामने खूबसूरत पार्क का निर्माण होगा। पूरा एरिया और भी खूबसूरत दिखें इसके साथ-साथ लोगों को आने-जाने परेशानी ना हो इसके लिए फूट ओवरब्रिज का भी निर्माण होगा।
जानिए कब तक पूरा हो जाएगा यह गगनचुमि इमारत
यह सभी प्रोजेक्ट को अगले 2 से 3 साल में पूरा किया जाएगा। इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दें की इस गगनचुमि इमारत में फ्लैट और ऑफिस होंगे।
वहीं इन फ्लैट में सरकारी कर्मचारी भी रहेंगे वही नीचे ऑफिस में सरकारी कर्मचारी काम भी कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए निर्देश
दरअसल आपको बता दें की बेली रोड में लोहिया पथ चक्र का निर्माण हो रहा है। इसी के संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोहिया पर चक्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जल्द ही इस एरिया को और भी खूबसूरत और आकर्षित बनाया जाए।
Also Read : Bihar Development : बिहार का यह स्टेशन होगा देश का सबसे हाईटेक स्टेशन, जमीन के नीचे होगी रोड