Bihar water home : बिहार के इंजीनियर का कमल पानी पर तैरता हुआ घर बना दिया, जानिए किस जिला में हुआ तैयार

आपने अब तक कई अलग-अलग तरह के घर देखा होगा जहां पर आपने पेड़ के ऊपर घर, जमीन के ऊपर घर, वहीं ऊंची ऊंची इमारतें भी देखी होगा।
लेकिन क्या आपने पानी के ऊपर तैरता हुआ घर देखा है, जी हां बिहार में एक इंजीनियर ने गजब का कमाल किया है, और पानी के ऊपर तैरता हुआ घर बना दिया।
वही इस घर को देखने के लिए लोग एक के बाद एक दूर-दूर से आ रहे हैं, और यहां पर एक सेल्फी जरूर ले रहे हैं, क्योंकि यह घर ही बिल्कुल अनोखा है, तो चलिए खबर में जानते हैं कि किस जिला में यह वॉटर होम बनाया गया है और क्या है खास इस घर में।
कश्मीर का मजा अब बिहार में
आप अभी तक कश्मीर में पानी के ऊपर तैरता हुआ घर देखा होगा और इस घर में जाकर आपने अब तक वॉटर हाउस जरूर देखा होगा। लेकिन अब बिहार में ही आप वॉटर हाउस का मजा ले सकते हैं।
इंजीनियर ने किया कमाल
दरअसल यह अजूबा घर बिहार के आरा जिला में है। आरा जिला से गुजरने वाले गंगा नदी में ही इस तैरते हुए घर को बनाया गया है। खबरों के अनुसार इंजीनियर बेटा प्रशांत कुमार ने इस शानदार घर को बनाया है।
जानिए कितना लगा लागत
जहां एक तरफ पूरे देश दुनिया में जलवायु परिवर्तन देखने के लिए मिल रहा है जिससे नदियों और समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है।
इसी को देखते हुए इंजीनियर प्रशांत कुमार ने इस घर को बनाया है। इंजीनियर प्रशांत कुमार बताते हैं कि यह बिल्कुल बिहारी अंदाज में बनाया गया है इसको बनाने में करीब-करीब 6 लख रुपए की लागत अब तक आ चुकी है।
जानिए कितने लोग रह सकते हैं
उधर इंजीनियर प्रशांत कुमार बताते हैं, कि इस तैरते हुए घर में कुल 7 लोग बड़े आराम से रह सकते हैं। जहां पर बायो टॉयलेट के साथ-साथ आपके यहां पर खाना बनाने के लिए किचन के साथ-साथ आराम फरमाने के लिए घर के अलावा बालकनी सहित वह सभी सुविधाएं यहां मिलेगी जो एक किसी घर में मिलती है।
Also Read : Bihar Top Stadium : बिहार में बनेगा करोड़ की लागत से मेगा स्टेडियम मिला बड़ा सौगात