Tesla Plant in India: भारत में लगेगा टेस्ला का प्लांट, जाने एलन मस्क का प्लान

Tesla Plant In India

Tesla Plant In India: पूरे भारत में इन दोनों विकास के कार्य तेजी से चल रहा है| इसी कड़ी में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग तेजी से बढ़ रही है| इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में धीरे-धीरे भारत में भी ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हो रही है|

इसी को देखते हुए मशहूर टेस्ला के द्वारा भारत में प्लांट लगाने की योजना बनाई जा रही है| ज्ञात हो कि पिछले कुछ सालों से भारत में EV की मांग बहुत तेजी से बड़ी है| खबर है कि प्लांट खोलने को लेकर टेस्ला भारत सरकार से बातचीत कर रही है|

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्‍ला गांधीनगर में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 के दौरान इसका ऐलान कर सकती है| इस दौरान कंपनी के मालिक एलन मस्‍क मौजूद रह सकते हैं|

ईवी निर्माता अपना मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए सरकारके साथ जमीन के लिए बातचीत कर रही है| टेस्ला के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट की सानंद में लगने की संभावना है|

30 अरब डॉलर होगा निवेश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो फैसला अगले 5 साल में 30 अरब डॉलर भारतीय बाजार में निवेश करने की योजना बना रहा है| जानकारी के लिए आपको बता दे की फिलहाल भारत में नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति लाने की सरकार के द्वारा भी तैयारी चल रही है|

टेस्ला विकासशील देशों के लिए नई छोटी कर बनाने के लिए एक भारतीय प्लांट स्थापित कर सकती है| रिपोर्ट के मुताबिक बात किया जाए तो प्लांट को स्थापित करने में शुरुआत में बहुत खर्च आएंगे|

Tesla Plant In India

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की दुनिया में भूचाल लाएगा टेस्ला

एक रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो 5 साल की अवधि में बैटरी उद्योग काल राजस्व 15 बिलियन डॉलर होगा। टेस्ला के इस कदम के बाद भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में बड़ा भूचाल आने वाला है।

टेस्ला 2 साल के अंदर अपनी पहली छोटी कर लॉन्च करने की तैयारी में है वही 3 साल के अंदर अंदर संयंत्र को पूरा करने के लिए भारत में एक संयंत्र में निवेश कर सकता है। आपको बता दे कि अब तक कार की कीमत निर्धारित नहीं की गई है।

टेस्ला के इस कदम के बाद कहीं ना कहीं, भारत लोगों को फायदा मिलने वाला है। बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ-साथ भारत में युवाओं के रोजगार के अवसर बनेंगे। टेस्ला कंपनी अभी पूरे विश्व में अपने कार्य के चलते मशहूर है।

यह भी पढ़े:-Bihar Biggest Mall : बिहार में यहां बन रहा है राज्य का सबसे बड़ा मेगा मॉल