|

Bihar Stadium : बिहार में बनेगा फुटबॉल मेगा स्टेडियम जानिए कहां होगा निर्माण

देश में कई बड़े-बड़े हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर कई बड़े-बड़े मैच आपने देखा होगा। वहीं बिहार भी अब देश के अलग-अलग राज्यों से कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश कर रहा है। जिसके तहत बिहार सरकार बिहार में दो शानदार क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कर रही है।

बिहार में बन रहा है दो मेगा स्टेडियम

आपको बता दूं कि बिहार के राजगीर में राजगीर क्रिकेट स्टेडियम, वही बिहार की राजधानी पटना में मोइनुल हक स्टेडियम है। इन क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाना है, जिस पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, वही प्रॉजेक्ट में आपको क्रिकेट स्टेडियम ही नहीं कई स्टेडियम का भी निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर अब सहमति बन गई है तो चलिए खबर में आगे जानते हैं, कि बिहार के किस जिला में इस मेगा स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा हाईटेक स्टेडियम

क्रिकेट के अलावा अब तक आपने बिहार में कई अलग-अलग स्टेडियम देखा होगा। लेकिन अब बिहार में क्रिकेट स्टेडियम के अलावा इस प्रकार का पहला स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा यह स्टेडियम बेहद हाईटेक होगा।

मिलेगी यह खास सुविधा

आपको बता दूं कि बिहार में एक शानदार हॉकी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। यह स्टेडियम बेहद ही शानदार होगा जहां पर आपको फुटबॉल, एथलीट्स ट्रैक, हैंडबॉल बास्केटबाल, वालीबाल, खो खो ग्राउंड सहित कई शानदार खेल इस स्टेडियम में खेले जा सकेंगे।

मिलेगी यह खास सुविधा

राजधानी पटना में अब तक आपने कई शानदार स्टेडियम देखा होगा, लेकिन बिहार में बना रहे इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। जहां पर ट्रक ग्राउंड की सुविधा होगी वही बेहतर लाइटिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

यहां पर आपको हॉकी अकादमी देखने के लिए मिलेगा। बेहतर ट्रेनिंग और स्पोर्ट्स साइंस स्टाफ भी यहां पर देखने के लिए मिलेगा। खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग प्रैक्टिस के लिए भी सुविधा दी जाएगी।

जानिए कहां होगा निर्माण

अगर आप भी इस शानदार क्रिकेट स्टेडियम के बनने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दूं कि इस शानदार स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण 24 करोड़ की लागत से किया जाएगा। वहीं इस स्टेडियम का निर्माण विहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास इसका निर्माण होगा।

अभी तक इसका आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो चुका है, और इसकी टेंडर की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। हालांकि अब तक अभी तक इसकी कोई भी टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है उम्मीद की जा रही है कि जल्दी टेंडर की प्रक्रिया शुरू करके इसका निर्माण कार्ड शुरू किया जाए।

Also Read : Bihar Bridge Development : बिहार राज्य का नया कृतिमान बन रहा है देश का सबसे बड़ा ब्रिज