|

Bihar Development News : बिहार के इस दो जिले में बनेगा मेगा आईटी पार्क, 2000 करोड़ का निवेश

किसी भी देश और राज्य के विकास के लिए नई तकनीक की जरूरत पड़ती है। वहीं इसी नई तकनीक के आधार पर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी चलती है। वही आपको बता दूं कि पिछले दो दशकों में कई देश और राज्य इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आधारित अर्थव्यवस्था बन रही है।

इसी में बेंगलुरु और हैदराबाद सहित कई ऐसे शहर है जो इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित अर्थव्यवस्था है। वही बिहार को भी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बिहार में करोड़ों रुपए का निवेश करने का ऐलान हो चुका है।

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पॉलिसी अब आ चुकी है। इसके साथ-साथ बिहार के दो ऐसे जिले हैं जहां पर मेगा आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा ताकि बिहार में भी आईटी कंपनी आ सके और आईटी से जुड़े हुए कई बड़ी कंपनी फल-फूल सके तो चलिए इस खबर में आगे जानते हैं कि बिहार के उन किन-किन जिलों में मेगा आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा।

कैबिनेट की मिली मंजूरी

बिहार में शानदार आईटी पॉलिसी की मंजूरी बिहार कैबिनेट ने दे दी है। अगले 5 वर्षों में बिहार में दो शानदार मेगा आईटी पार्क का निर्माण बिहार में किया जाएगा।

होगा हजारों करोड़ की निवेश

बिहार में आईटी पार्क के निर्माण को लेकर हजारों करोड़ का निवेश किया जाएगा। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में करीब 2000 करोड़ का निवेश होगा जिससे बिहार में आईटी पार्क के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जाएगा और कई बड़े-बड़े इमारत बनाए जाएंगे।

बिहार के इन दो जिलों में बनेगा आईटी पार्क

आपको बता दूं कि बिहार के दो जिलों में आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा राज्यों से बाहर काम करने वाले बिहारियों को उनके घर के समीप रोजगार मिलना अब और भी बेहतर होगा।

मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में 3.30 एकड़ में शानदार आईटी पार्क बनाया जाएगा।

दूसरी तरफ जहां राजधानी पटना में शानदार आईटी पार्क का निर्माण होगा, वहीं इसके साथ-साथ बिहार के राजगीर में 125 एकड़ में आईटी पार्क बनेगा। आपको बता दूं कि अभी दरभंगा में शानदार आईटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है। वहीं राजधानी पटना में भी आईटी पार्क का निर्माण एक हो चुका है।

मिलेगा रोजगार

आपको बता दूं कि बिहार को इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आधारित अर्थव्यवस्था बनने के लिए हजारों करोड़ का निवेश बिहार में किया जा रहा है।

जिससे दो आईटी पार्क का निर्माण होगा इससे कहीं ना कहीं आईटी से जुड़े हुए युवाओं को बिहार में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल पाएगा और बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Also Read :