Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में आया भारी गिरावट, जाने ताज़ा रेट

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: सोना और चांदी पहनने क सपना हर किसी को होता है लेकिन महंगाई के वजह से यह सपना हर किसी का पूरा नहीं हो सकता, आम आदमी आभूषण लेने से पहले एक बार भाव जरूर चेक करता है।

सोना-चांदी के भाव में गिरावट देखने की खबर सामने आ रही है। जानकारों की माने तो आभूषण लेने का सबसे सही समय अभी ही बताया जा रहा है। भारतीय सर्राफा बाजार के एक रिपोर्ट ने बीते 8 जनवरी 2023 को सोना चांदी की कीमत में गिरावट देखा गया है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर और कितना हुआ है भाव में कटौती….

सोना-चांदी का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटी के एक रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो 10 ग्राम सोने कम सस्ता होकर 63200 हो गया है, वही 1 किलो चांदी की कीमत कम होकर 76200 हो गई है।आभूषण के दाम में आए भारी गिरावट से लोगो के चेहरे खुशी देखी जा रही है।

दिल्ली सरफरा बाजार की बात करें तो विदेश सोमवार को सोने का भाव ढाई सौ रुपए कम होकर 63,200 प्रति 10 ग्राम रह गया। जानकारी के लिए आपको बता दे कि इसके पिछले कारोबारी सत्र में 10 ग्राम सोने का भाव 63,450 था।

Gold Silver Price Today

विदेशी बाजार में भी गिरे भाव

चांदी की कीमत में भी 400 रुपये का गिरावट दर्ज किया गया है। आपको बता दे की 76300 में अब 1 किलो चांदी मिल जाएगी। पिछले कारोबार इस सत्र में चांदी की कीमत 76700 प्रति किलो पर बंद हुई थी। इसके बाद रेट को लेके लोगों के द्वारा तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे थे।

आपको बता दे कि विदेशी बाजारों में भी सोने के दाम में भारी गिरावट दर्ज किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना की गिरावट के साथ-साथ 2029 डॉलर प्रति औस और चांदी में नुकसान के साथ 22.95 डॉलर प्रति औस दर्ज किया गया।

आसानी से ऐसे जाने रेट

घर बैठे सोने का रेट जानना बहुत आसान है। महज एक कॉल में आप आज का ताजा सोने का रेट की जानकारी पा सकते हैं, उसके लिए आपको केवल एक नंबर पर फोन करना होगा जिसके बाद आपको ताजा रेट का मैसेज आपके मोबाइल पर चला जाएगा।

सोने का रेट पता लगाने के लिए आपको इस नंबर 8955664433 पर मिस कॉल देना होगा। उसके बाद जो भी लेटेस्ट रेट होगा वह आपके मोबाइल पर डायरेक्ट मैसेज के द्वारा भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़िए:Bihar Mega Factory : बिहार में अदानी लगाएगा मेगा फैक्ट्री, जानिए कि जिला को मिलेगा लाभ