Manish Kashyap: मनीष कश्यप का भव्य स्वागत, तराजू में बिठा लड्डू से तौल दिया

youtuber manish kashyap latest news

 

Youtuber Manish Kashyap:बिहार के चर्चित यूट्यूब मनीष कश्यप जब से जेल से बाहर आए हैं लोगों का भर भर कर प्यार दुलार उन्हें मिल रहा है कहीं फूलों से स्वागत हो रहा है तो कहीं लड्डू से तौला जा रहा है।

मनीष कश्यप का तराजू से तौलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों के द्वारा भी तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर यूट्यूब पर मनीष कश्यप की लोकप्रियता जनता के बीच कैसी है देखी जा सकती है।

कहाँ का है वीडियो

बिहार के अररिया से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें मनीष कश्यप का भव्य स्वागत किया जा रहा है। मनीष कश्यप को देखकर लोगों में एक अलग उत्साह और जोश देखा जा रहा है। खुशी में एक तरफ लड्डू और दूसरे तरफ यूट्यूब पर मनीष कश्यप को चढ़ाया गया।

तराजू पर तौल जाने के बाद सारे लड्डू को वहां पर मौजूद जनता के बीच में बांट दिया गया। जनता के इस प्यार को देख मनीष कश्यप भी पहले नहीं समा रहे थे, इस कार्यक्रम के दौरान सभी मनीष कश्यप को देख एक अलग उत्साह देखा गया।

youtuber manish kashyap latest news

चांद जैसा चमकेगी बिहार- मनीष कश्यप

लोगों का प्यार पाकर मनीष कश्यप पर काफी गदगद नजर आए इस मौके पर मनीष कश्यप ने कहा अब मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बनेगा बल्कि मजदूर का बेटा अब राजा बनेगा। सभा में मौजूद सभी जनता में मनीष कश्यप को देखने के लिए और सुनने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे थे।

साथ ही साथ मनीष कश्यप ने यह भी कहा लोगों के बीच की बिहार की जनसंख्या जितनी है और सभी लोग मिलकर के जुगनू की तरह चमकना शुरू कर देंगे तो बिहार का जो चमक है वह चांद से भी ज्यादा दिखाई देगा।

मनीष कश्यप जब से जेल से बाहर आए हैं लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। बिहार के इस यूट्यूब पर को 9 महीने के बाद जेल से बाहर किया गया। रिपोर्ट के अनुसार मनीष कश्यप को बेउर जेल में रखा गया था।

यह भी पढ़े:Bihar Government Job: बिहार में मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान की शुरुआत, 81 खिलाड़ियों को मिली नौकरी