PM Narendra Modi Bihar Yatra: 13 जनवरी को बिहार के इस जगह आ रहे हैं नरेंद्र मोदी; जाने लोकेशन

PM Narendra Modi Bihar Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भारत के साथ-साथ अब पूरे विश्व में फैल रही है। इनको देखने के लिए लोग लाखों की संख्या में कहीं भी पहुंच जाते हैं।
13 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी का आगमन बिहार में होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माने तो चंपारण की धरती से प्रधानमंत्री के द्वारा चुनावी शंखनाथ किया जाएगा। रहने के लिए तैयारी अभी से ही शुरू कर दिया गया है।
यहां पर है रैली कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो बेतिया के बड़ा रमना मैदान में 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के द्वारा इस रैली की तैयारी शुरू की जा चुकी है। खबर है कि इस रैली में लाखों की संख्या में भीड़ जुट सकती है।
रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार की सड़क और पल परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम भी रखा गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे की पीएमओ ने राज्य की नेशनल हाईवे परियोजना की जानकारी भी मांगी है।
प्रधानमंत्री करेंगे अपील
मीडिया का जानकारी देते हुए बिटिया के भाजपा जिला अध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की शाम को यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन अपने बिहार के बेतिया में होने वाली है।
आने वाले 13 जनवरी को नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे और विशाल जनसभा को संबोधित कर बिहार में भाजपा को लाने की अपील करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे की इस साल 2024 में लोकसभा चुनाव का आयोजन होने वाला है, जिसे लेकर हर पार्टी के द्वारा प्रचार प्रसार का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।
चुनावी कार्यक्रम में जुटे स्टार
लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार द्वारा जनवरी व फरवरी में पहले से ही तय कर लिया गया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के नाम से नेता राहुल गांधी की पदयात्रा 2.0 भी मणिपुर से शुरू हो रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि राहुल गांधी का पदयात्रा बिहार होते हुए गुजरेगी, जिसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। पूरे बिहार राज्य में अभी सहित चुनावी माहौल बनना शुरू हो चुका है।
यह अभी पढ़े:बिहार की बेटी ने लगाया सरकारी नौकरी का पंच, 5 दिन में 5 ज्वाइनिंग लेटर, लेकिन अब भी बाकी है सपना