Bihar STET 2024 Exam के लिए आवेदन का बढ़ा डेट, इस दिन होगी परीक्षा

Bihar STET 2024 Application Date Extended

अगर आप भी बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन अभी तक सबमिट नहीं कर पाए हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है.

बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि को और आगे बढ़ा दिया है. इसके लिए बोर्ड की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें बिहार एसटीईटी की परीक्षा तिथि की भी घोषणा की गई है.

Bihar STET 2024 के लिए बढ़ाई गई आवेदन तिथि

बिहार बोर्ड की ओर से बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए एक नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन तिथि को बढ़ाने के संबंध में रिलीज किया गया है.

Bihar STET 2024 Notice
Bihar STET 2024 Notice
Source: Bihar Board

इस अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी अब 07 जनवरी 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी सात जनवरी तक ही निर्धारित की गई है.

इतना लगेगा आवेदन शुल्क

स्टूडेंट बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं.

जहाँ सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 960 रुपये का शुल्क देना होगा.

वहीं, दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 760 रुपये देने होंगे.

इस दिन होगी परीक्षा बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024

Bihar STET यानी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के पहले चरण की परीक्षा एक से 20 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. जिसका रिजल्ट मई 2024 में जारी होगा।

वहीं, बिहार एसटीइटी के दूसरे चरण के लिए 25 जुलाई 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2024 तक निर्धारित है. दूसरे चरण की Bihar STET परीक्षा 10 से 30 सितंबर 2024 तक होगा.

इन विषयों के लिए होगी परीक्षा

इस बार बिहार एसटीईटी पेपर 1 में सामान्य विषय ( हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान), शारीरिक शिक्षा, संगीत विषय, ललित कला विषय, नृत्य विषय के साथ-साथ विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

वहीँ बिहार एसटीईटी पेपर 2 में सामान्य विषय (हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान), वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि विषय, संगीत विषय को शामिल किया गया है.

और पढ़ें: Bihar Government School: सरकारी स्कूल के समय में हुआ बड़ा बदलाव, जाने नया टाइमिंग

और पढ़ें: बिहार के नए शिक्षकों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री देंगे ज्वाइनिंग लेटर