बिहार पुलिस के 10 IPS ऑफिसर्स का हुआ तबादला, जानिए शिवदीप लांडे और गरिमा मलिक की नई पोस्टिंग

Bihar IPS Transfer List 2024 Includes Shivdeep Lande and Garima Mallick

चुनावी मौसम आने वाला है ऐसे में प्रशासनिक तबादलों का खेल शुरू हो चूका है. इसी क्रम में बिहार पुलिस में तैनात 10 IPS ऑफिसर्स का फेरबदल किया गया है.

इसके लिए बिहार गृह विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इन 10 आईपीस अधिकारियों में शिवदीप लांडे और गरिमा मल्लिक सहित कई फेमस नाम भी शामिल है. आईये जानते है किसको क्या जिम्मेदारी सौंपी गई है?

बिहार के 10 IPS अफसरों का तबादला

बिहार के गृह विभाग के द्वारा 10 IPS अफसरों का तबादला किया गया है. अब इन सभी अफसरों को नै जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इस लिस्ट में वैसे IPS अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें हाल में ही प्रमोशन मिला है.

Bihar IPS Transfer List 2024

Bihar IPS Transfer List 2024
Bihar IPS Transfer List 2024

इसके लिए गृह विभाग ने 03 जनवरी 2024 को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. बिहार के जिन 10 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है उनके नाम कुछ इस प्रकार है:

  1. गरिमा मलिक
  2. राकेश राठी
  3. विनय कुमार
  4. विकास बर्मन
  5. सुनील कुमार
  6. विकास कुमार
  7. राशिद जमां
  8. मनोज कुमार
  9. बाबू राम
  10. शिवदीप वामनराव लाण्डे

किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी?

आईपीएस गरिमा मलिक पहले पटना में पुलिस उप-महानिरीक्षक अपराध अनुसांधन विभाग (महानिरीक्षक स्तर में उत्क्रमित) (नव प्रोन्नत पुलिस महानिरीक्षक) की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी.

अब आईपीएस गरिमा मलिक को पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दे की गरिमा मलिक 2006 बैच की आइपीएस अधिकारी है.

2002 बैच के आईपीएस राकेश राठी को पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना की जगह अब पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) पटना की जिम्मेदारी दी गई है.

2004 बैच के आईपीएस अफसर विनय कुमार से पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) पटना की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) पटना बनाया गया है.

2008 यूपीएससी बैच के आईपीएस अधिकारी विकास बर्मन के पास पहले पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन) पटना की जिम्मेदारी थी. अब उनका तबादला करके पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा के पद पर पोस्टिंग किया गया है.

भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अफसर सुनील कुमार को पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) से हटाकर पटना में ही अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बनाया गया है. इससे पहले उनके पास अतिरिक्त प्रभार के तौर पर विशेष शाखा की जिम्मेदारी थी.

2008 बैच के IPS विकास कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा के पद से तबादला कर पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्णियां क्षेत्र पूर्णिया बनाया गया है.

आईपीएस राशिद जमां अभी तक पुलिस अधीक्षक (जी.) विशेष शाखा पटना (उप महानिरीक्षक स्तर में उत्क्रमित) (नव प्रोन्नत पुलिस उप महानिरीक्षक) पद की जिम्मेदारी उठा रहे थे.

उन्हें अब पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र बेगूसराय बनाकर भेजा गया है। मालूम हो की IPS राशिद जमां 2010 बैच के अधिकारी है.

2008 बैच के IPS मनोज कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) विशेष शाखा पटना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के पद पर भेजा गया है.

भागलपुर में एसएसपी रहकर डीआइजी बने आईपीएस बाबू राम पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र बेगूसराय का जिम्मा संभाल रहे थे. उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा के पद पर भेजा गया है.

आईपीएस शिवदीप वामनराव लाण्डे से पुलिस उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा (महानिरीक्षक स्तर में उत्कमित) (नव प्रोन्नत पुलिस महानिरीक्षक) का जिम्मा वापस ले लिया गया है.

अब उन्हें पुलिस महानिरीक्ष तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर बनाया गया है. ज्ञात हो की शिवदीप लांडे 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी है.

और पढ़े: बिहार की बेटी ने लगाया सरकारी नौकरी का पंच, 5 दिन में 5 ज्वाइनिंग लेटर, लेकिन अब भी बाकी है सपना

और पढ़े: बिहार में कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों की खैर नहीं, KK Pathak ने जारी किया नया आदेश