बिहार को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, यहाँ बनेगा 4.56 किलोमीटर लम्बा छह लेन पूल; 3064 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Digha Sonpur Six Lane Bridge

Digha Sonpur Six Lane Bridge: बिहार में इन दोनों विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों नई-नई योजना के तहत विकास कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में हम आपको एक नहीं विकास कार्य की खबर देने वाले हैं, जिससे आप खुशी से झूम उठेंगे।

राजधानी पटना के दीघा से सोनपुर के बेहतर आवागमन के लिए गंगा नदी पर एक नया पुल का निर्माण को केंद्र सरकार के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। बहुत जल इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा आपको बता दे कि यह ब्रिज 6 लेन का होगा इसकी लंबाई 4.5 किलोमीटर होगी।

दीघा सोनपुर 6 लेन प्रोजेक्ट की जानकारी

केंद्र सरकार ने नए साल के शुरुआत से पहले पूरे बिहार वासियों को बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे की दीघा सोनपुर को सिक्स लेन बनाने का कार्य लगभग 42 महीना तक चलेगा। इस प्रोजेक्ट में सरकार के द्वारा कुल 3064 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इस प्रोजेक्ट में 2233.81 करोड रुपए सिविल निर्माण लागत भी शामिल है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 42 महीने का समय लिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह पल एक केवल ब्रिज होगा जिसके ऊपर से गाड़ियां और नीचे से नव एवं जहाज का आवागमन होगा।

Digha Sonpur Six Lane Bridge

NH-139 से जुड़ेगा यह पूल

राजधानी पटना चर्चित गंगा नदी पर बनने वाला यह 6 लाइन पुल पटना से बेतिया तक बनने वाली सड़क नेशनल हाईवे 136 W से जुड़ेगा। राजधानी पटना से बेतिया तक करीब 167 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन सड़क का निर्माण पांच चरण में कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है|

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह सड़क पटना का मशहूर एम्स अस्पताल के निकट से शुरू होकर बाकरपुर मानिकपुरवा साहिबगंज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट नेशनल हाईवे 727 तक जाएगी|

यह भी पढ़े:Bihar Development: बिहार में विकास कार्य ने पकड़ी रफ्तार, राजधानी पटना से गया का सफर अब 2 घंटे में होगा पूरा