Amrit Bharat Fare List: लाखों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मात्र इतना है अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया

Amrit Bharat Fare List Out

वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन की लोकप्रियता के बाद देश के आम लोगों के लिए भारतीय रेलवे अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर 2023 को देश की पहली अमृत भारत ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे।

ऐसे में अब लाखों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। Indian Railways ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया जारी कर दिया है। ज्ञात हो की इस ट्रेन में केवल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं।

अमृत भारत एक्सप्रेस का न्यूनतम किराया 35 रुपये

Minimum fare of Amrit Bharat Express is Rs 35
अमृत भारत एक्सप्रेस का न्यूनतम किराया 35 रुपये

दरअसल भारतीय रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को सूचित करते हुए अमृत भारत ट्रेन का किराया संरचना पर एक परिपत्र जारी किया है और द्वितीय श्रेणी तथा शयनयान श्रेणी के यात्रियों के लिए टिकट की कीमतों के साथ एक ”किराया तालिका” भी अटैच किया है।

जिसमें रेलवे बोर्ड ने कहा है कि – “एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक के गंतव्यों के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ रेलगाड़ियों में न्यूनतम किराया 35 रुपये है, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।”

वहीँ अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए यह किराया 30 रुपये है। जबकि अमृत भारत से स्लीपर क्लास के लिए 15 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 46 रुपये है और 50 किलोमीटर की दुरी के लिए 65 रुपये है।

अन्य ट्रेनों से अमृत भारत का किराया 15 से 17 प्रतिशत अधिक

इसके अलावा 5000 किलोमीटर तक की दूरी के लिए द्वितीय श्रेणी का न्यूनतम किराया 933 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 1469 रुपये होगा। आपको बता दे की इस किराये में आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट ट्रेनों के लिए पूरक शुल्क, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आदि शामिल नहीं है, जो अतिरिक्त रूप से वसूला जाएगा।

सूत्रों के अनुसार रेल मंत्रालय ने अभी तक वातानुकूलित श्रेणी के लिए किराया तालिका को फाइनलाईज़ नहीं किया है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा की – “यदि हम इन दो श्रेणियों – द्वितीय और शयनयान- के किरायों की तुलना वर्तमान में चल रही अन्य मेल या एक्सप्रेस रेलगाड़ियों से करें, तो अमृत भारत का किराया 15 से 17 प्रतिशत अधिक है।”

Amrit Bharat Express Fare List

Amrit Bharat Express Fare List
Amrit Bharat Express Fare List

रेलवे बोर्ड की ओर से दुरी और श्रेणी के अनुसार अमृत भारत ट्रेनों के किराये की लिस्ट (Amrit Bharat Express Ticket Price) निचे दी गई है:

दूरी द्वितीय श्रेणी किराया (रुपये) स्लीपर क्लास किराया (रुपये)
1-15 किमी 35 46
46-50 किमी 35 65
96-100 किमी 57 91
196-200 किमी 88 143
296-300 किमी 123 210
491-500 किमी 184 312
741-750 किमी 254 435
991-1000 किमी 314 528
1476-1500 किमी 414 685
1976-2000 किमी 518 842
2951-3000 किमी 653 1052
3451-3500 किमी 726 1156
3951-4000 किमी 795 1260
4451-4500 किमी 865 1365
4951-5000 किमी 933 1469

किराए को लेकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव का अनुरोध

अमृत भारत ट्रेनों में रियायती टिकट स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। इसमें कहा गया है की – “रेलवे कर्मचारियों के लिए विशेषाधिकार पास, पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर), ड्यूटी पास आदि की पात्रता मेल/एक्सप्रेस में पात्रता के बराबर होगी।”

पत्र के अनुसार सांसदों को जारी किए गए पास, विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए रेल यात्रा कूपन (टीआरसी) और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जारी पास के आधार पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी क्योंकि उनकी पूरी प्रतिपूर्ति की जाएगी।

वहीँ रेलवे बोर्ड ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) से अमृत भारत ट्रेनों और उनके किराए को लेकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने का अनुरोध भी किया है।

और पढ़े: School Winter Vacation 2024: नए साल में इन तारीखों पर बंद रहेंगे स्कूल, यहाँ देखिए विंटर वेकेशन की पूरी लिस्ट

और पढ़े: Janki Dham Project: अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब बिहार में बनेगा सीता जी का भव्य मंदिर, हर जिले में चलेगा अभियान