Bihar Airport News : नए साल में बनकर तैयार हो जाएगा 1200 करोड़ की लागत से बिहार का यह एयरपोर्ट टर्मिनल

बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार में कल 3 एयरपोर्ट है, जहां से विमान सेवा अभी परिचालन हो रहा है। वही बिहार में कई और एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अभियान सेवा शुरू करने को लेकर लगातार कई वर्षों से मांग उठ रही है। वही अब उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही बिहार को अगला एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग भी मिल जाएगा।
जैसा की आप जानते हैं, कि बिहार की राजधानी पटना में एक और शानदार एयरपोर्ट की निर्माण की सहमती मिल गई है, जो है बिहटा एयरपोर्ट। इसके साथ-साथ बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को भी जल्द विकसित किया जाएगा और उसका निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।
लेकिन बिहार के एक और एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, और अगले साल तक इसको शुरू किया जाएगा तो चलिए जानते हैं, खबर में कि वह कौन सा एयरपोर्ट है इसका निर्माण पूरा कर लिया गया है।
क्या होगा खास इस एअरपोर्ट टर्मिनल में
आपको बता दूं कि यह एयरपोर्ट बेहद ही खास है, इसके निर्माण में कुल 1200 करोड रुपए की खर्च आ रही है। इस एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के बन जाने के बाद यह एयरपोर्ट बेहद ही हाईटेक हो जाएगा और यह बिहार का सबसे हाईटेक एयरपोर्ट की लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर होगा।
वही इस एयरपोर्ट टर्मिनल के बिल्डिंग को बनाने का डेट लाइन अप्रैल 2024 तक रखा गया है। वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि अगले साल इस एयरपोर्ट के टर्मिनल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
कहां हो रहा है निर्माण
बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग अंतरराष्ट्रीय पैमाने का नहीं है। जिस वजह से पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण फिर से किया जा रहा है। जिसका निर्माण अब अंतिम चरण में है। वहीं इसका निर्माण अगले साल यानी की 2024 में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद या बिहार के सबसे हाईटेक एयरपोर्ट के लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर आ जाएगा।
इस एयरपोर्ट के बिल्डिंग का 75 प्रतिशत तक काम पूरा कर लिया गया है। वह तीन से चार महीने में इस एयरपोर्ट के टर्मिनल का काम पूरा हो जाएगा। आपको बता दूं कि इस एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के बनने के बाद इस एयरपोर्ट पर करीब 50 लाख यात्री हर साल आप आएंगे। वहीं यहां पर आपको बहुमंजीलिए पार्किंग की सुविधा मिलेगी जहां पर 1000 गाड़ियां एक साथ लग सकेगी।
इस एयरपोर्ट के बिल्डिंग में कुल दो इमारत होंगे। वहीं एक बेसमेंट और एक ग्राउंड फ्लोर भी होगा। इस पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में अप्रोच रोड अप्रोच फ्लावर भी होंगे, जो सीधा टर्मिनल भवन को मुख मार्ग से जुड़ेगा। इस एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का काम अब अपने अंतिम चरण में है। वही डेडलाइन से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
और पढ़े : सावधान बिहार के हाईवे पर भी ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा चालान लग रहे हैं रडार कैमरा