Bihar SSC Inter Level Exam 2023: 12 हजार से अधिक पदों के लिए 200 गुणा ज्यादा कॉम्पीटीशन, जानिए कब होगी परीक्षा?

200 times more competition in Bihar SSC Inter Level Exam 2023

बिहार में नौकरियों की बहार जारी है, तो इन भर्तियों में कॉम्पीटीशन भी उतनी ही रफ़्तार से बढ़ती जा रही है। शिक्षक भर्ती के बाद बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के द्वारा इंटर लेवल के 12199 पदों के लिए बहाली निकली गई थी।

इस भर्ती परीक्षा के तैयारी कर रहे युवा अब कमर कस ले और अपनी तैयारी में कोई भी कमी न रखे क्यूंकि इस नियुक्ति के लिए 200 गुणा ज्यादा कॉम्पीटीशन होने वाला है। आईये जानते है Bihar SSC Inter Level Exam 2023 कब आयोजित किया जाएगा।

Bihar BSSC 2nd Inter Level Exam 2023: Overview

Exam Name Bihar BSSC 2nd Inter Level Exam 2023
Conducting Body Bihar Staff Selection Commission
Type of Article Latest News
Total Vacancies 12,199
Bihar SSC 2nd Inter Level Exam Date 2023 March 2023
Detailed Information of Bihar SSC 2nd Inter Level Exam 2023? Please Read The Article Completely

एक सीट के लिए 200 गुणा ज्यादा कॉम्पीटीशन

दरअसल बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जा रही द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा में 12,199 पदों के लिए कुल 25 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में एक सीट के लिए गुणा ज्यादा कॉम्पीटीशन होने वाला है।

हाल के वर्षों में बिहार में जितनी भी परीक्षाएं आयोजित की गई हैं उसके हिसाब से इस भर्ती में आवेदकों की संख्या सबसे अधिक है। बता दे की बिहार में 12वीं पास के लिए निकली इस बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 को शुरू की गई थी।

वहीँ आवेदन के लिए अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की गई थी। BSSC के इस भर्ती के जरिए बिहार के सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, फिलारिया इंस्पेक्टर, राजस्व कर्मचारी, लेखपाल, पंचायत सचिव और टाइपिस्ट जैसे पदों पर भर्तियां होंगी।

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023

आप निचे दिए गए टेबल्स से बिहार एसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय बहाली में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है:

अवर श्रेणी लिपिक

विभाग कुल पद
पथ निर्माण विभाग 51
शराब निर्माण विभाग 445
गृह विभाग 25
गृह विभाग फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला 14
श्रम संसाधन विभाग 24
अल्पसंख्यक विभाग 82
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग 36
निदेशालय योजना एवं प्रशिक्षण 311
श्रम आयुक्त श्रम विभाग 75
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय 10
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय 55
पंचायती राज विभाग 3532
खान एवं भूविज्ञान विभाग 75
परिवहन विभाग 116
नगर विकास एवं आवास विभाग 2723
अनुसूचित जाति विभाग 309
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग 14
सहकारिता विभाग् 172
बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग 48
संस्कृति कार्य निदेशालय (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग) 38
अभियोजन निदेशालय (गृह विभाग) 69
बिहार अग्निशमन सेवा (गृह विभाग रिजर्व शाखा) 04

ब्लॉक कनिष्ठ अन्वेषक

विभाग कुल पद
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) 534
राजस्व कर्मचारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 4614
पंचायत सचिव पंचायती राज विभाग 4554
फाइलेरिया इंस्पेक्टर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 91
सहायक प्रशिक्षक कैबिनेट सचिवालय 10
टैंक सहायक क्लर्क कैबिनेट सचिवालय 05

BSSC 2nd Inter Level Exam Date 2023

BSSC 2nd Inter Level Exam Date 2023
Bihar SSC 2nd Inter Level Exam Date 2023

वेकेंसी की तुलना में आवेदकों की संख्या ज्यादा होने के कारण भर्ती परीक्षा को कई शिफ्टों में आयोजित किए जाने की प्रबल संभावना है। बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के अनुसार Bihar SSC Inter Level Exam 2023 मार्च 2023 में कराने की उम्मीद जताई जा रही है।

आयोग के ओएसडी मनोज कुमार ने कहा कि – “अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण परीक्षा में अभी समय लगेगा। BSSC अभी तृतीय स्नातक स्तरीय की काउंसिलिंग में लगा है। पहले इसे पूरा किया जाएगा। इसके बाद ही कुछ अन्य परीक्षाओं को पूरा करना है।”

कुल वेकेंसी के 5 गुना उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

बिहार एसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा 2023 के लिए अभ्यर्थियों को कुल दो चरणों से होकर गुजरना होगा। जिसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है।

प्रारंभिक परीक्षा में एक प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का होगा और इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित और मानसिक क्षमता जांच से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल 2 घंटा 15 मिनट का समय मिलेगा। इस चरण में प्रदर्शन के आधार पर कुल वेकेंसी के 5 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Conclusion

12 हजार से अधिक पदों के लिए 25 लाख आवेदन आने के बाद बिहार एसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा में अभी समय लगेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास तैयारी करने के लिए काफी समय मिलेगा।

अभ्यर्थियों को यही सलाह रहेगी की वो परीक्षा के आधिकारिक सिलेबस के अनुरूप अपनी तैयारी को और धार दे और प्रैक्टिस के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का लगातार अभ्यास करके उसका आंकलन करते रहे।

उम्मीद है की यहाँ उपलब्ध कराइ गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करे।

और पढ़े: IPL Auction 2024: आईपीएल टीमों द्वारा ख़रीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, देखिए कौन कितने में बिका? इन्हें नहीं मिला कोई खरीददार

और पढ़े: BPSC Teacher Recruitment: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, क्वालिफाइंग मार्क्स हुआ जीरो, जानिए क्या है नया नियम?