Vande Bharat Express: भगवान श्री राम के ससुराल से घर तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस; देख रूट,टाइम टेबल और किराया

Darbhanga Ayodhya Vande Bharat: बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात बहुत जल्द मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माता सीता के जन्मस्थली मिथिला से भगवान श्री राम के जन्म भूमि अयोध्या के बीच नए वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।
भारतीय रेलवे के द्वारा बिहार में फिलहाल दो वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है पहली राजधानी पटना से रांची के बीच वहीं दूसरा राजधानी पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को चलाया जा रहा है। रेल यात्रियों से मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के कारण लगातार नए-नए वंदे भारत ट्रेन का ऐलान किया जा रहा है।
नए साल का तोहफा
जानकारी के लिए आपको बता दे की भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में आने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। भारतीय रेलवे भी इसे लेकर तैयारी में जुट चुका है।
रेलवे से आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार के दरभंगा से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के बीच में नहीं वंदे भारत ट्रेन का परिचालन बहुत जल्द होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार नए साल में दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
बिहार पहुंच चुका है रैंक
बिहार के दरभंगा से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के बीच में वंदे भारत ट्रेन चलाई जाने को लेकर खबर तेजी से फैलने लगी है। बहुत जल्द इस ट्रेन को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन रेलवे के द्वारा जारी किया जा सकता है।
रेलवे से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार वंदे भारत ट्रेन का दूसरा वर्जन स्लीपर और जनरल कोच वाली अमृत भारत ट्रेन इस रूट पर चलाई जाएगी। इस ट्रेन का रैक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से पटना के रास्ते दरभंगा और इसके बाद सीतामढ़ी पहुंच गया है।

इस रूट पर होगा ट्रायल
इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन बिहार के सीतामढ़ी से दीघा ब्रिज होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन के रास्ते अयोध्या तक होगी। देखते ही देखते बिहार के इस नए वंदे भारत ट्रेन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का 2 से 3 बार ट्रायल रन किया जाएगा उसके बाद फाइनल परिचालन की तिथि की घोषणा ऑफिशियल तरीके से कर दी जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दे की जनवरी महीने से ही बिहार की राजधानी पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाने की योजना है।