|

Bihar Development : पटना को मिल जाएगा जाम से छुटकारा अगले साल बनकर तैयार होगा यह गजब का रोड

बिहार में रोड और ब्रिज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। पिछले एक दशक में बिहार में रोड की स्थिति में सबसे ज्यादा बदलाव देखा गया है। जिस वजह से बिहार में आर्थिक तरक्की तेजी से हुई है और लोग एक जगह से दूसरे जगह बड़ी आसानी से आ जा रहे हैं।

दूसरी तरफ जहां बिहार के हाईवे और रोड की स्थिति बेहतर हुई है। वही बिहार के शहरों में जाम की समस्या बढ़ चुकी है। वहीं जाम की समस्या से बिहार की राजधानी पटना भी अछूता नहीं है इसी जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बिहार की राजधानी पटना में कई शानदार रोड और ब्रिज परियोजना पर काम किया जा रहा है।

इन्हीं रोड और ब्रिज परियोजना का एक शानदार रोड अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा यह रोड बेहद ही खास होगा क्योंकि यह पटना का दूसरा मरीन ड्राइव होगा।

जानिए कौन है वह रोड

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार की राजधानी पटना में मरीन ड्राइव का निर्माण किया गया है। जिसको आधिकारिक तौर पर गंगा पाथ भी बोलते हैं। वहीं इसी मरीन ड्राइव यानी की गंगा पाथवे का हिस्सा यानी कि अगला हिस्सा अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा।

आपको बता दूं कि दीघा से लेकर दीदारगंज तक मरीन ड्राइव यानी की गंगा पथ बनाया जा रहा है। जिसका कुल दो हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। वही अगला फेज यानी कि तीसरा हिस्सा अगले साल यानी की 2024 तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

चलिए जानते हैं क्या है रूट

अगर इस मरीन ड्राइव यानी की गंगा पथ के तीसरे फेज के रूट की बात करें तो आपको बता दूं की कंगन घाट तक या रोड को बनाया जा रहा है। जहां पर जानकारी के लिए आपको बता दूं कि पटना सिटी के गायघाट से लेकर कंगन घाट के बीच यह नया रोड पटना सिटी के लोगों के लिए खोल दिया जाएगा इससे कहीं ना कहीं पटना के लोगों को जाम से निजात मिलेगा।

इस शानदार रोड के बन जाने के बाद घंटे की सफर मिनट में पूरा हो जाएगा जहां पर तक श्री हरि मंदिर की पटना साहिब प्रकाश पुंज चौक शिकारपुर होते हुए राष्ट्रीय उच्च पद संख्या 30 दीदारगंज आदि जाने में लोगों को सहूलियत होगी।

अभी फिलहाल दीघा से लेकर गायघाट के बीच मरीन ड्राइव यानी की गंगा पथ का काम पूरा हो चुका है और इसके ऊपर गाड़ियां भी दौड़ रही है, हालांकि दूसरे फेज यानी कि पीएमसीएच से लेकर गायघाट के बीच एक लेने पर ही गाड़ियां दौड़ रही है लेकिन अगले साल से दोनों लेने के ऊपर गाड़ियां दौड़ने की संभावना है।

और पढ़े : बिहार को 2024 में मिलेगा यह मेगा एक्सप्रेस वे का सौगात