बड़ी खुशखबरी: बिहार में बहुत जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, भारतीय रेल ने पूरी कर ली तैयारी; जाने डीटेल्स

Bihar Bullet Train: बिहार में बहुत जल्द बुलेट ट्रेन शुरू करने के बाद की जा रही है| एक तरफ बिहार राज्य को लगातार वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल रहा है| दूसरी तरफ बुलेट ट्रेन के इस खबर ने सारे बिहारी को खुशी से झुमा दिया है|
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे के द्वारा बिहार के चार स्टेशन का चयन किया गया है जहां से बुलेट ट्रेन गुजरने की बात कही जा रही है। सर्वे का काम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा शुरू कर दिया गया है और अब जमीन पर सर्वेक्षण का काम चालू हो चुका है।
सर्वे का कार्य शुरू
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा बिहार राज्य में बुलेट ट्रेन का रूट जारी कर दिया गया है। जारी किए गए रूट में बिहार राज्य के बक्सर आरा,गया और पटना स्टेशन बनाने की बात कही जा रही है।
मिली रिपोर्ट के मुताबिक भारत की पहली बुलेट ट्रेन राजधानी दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक चलने की बात कही जा रही है जिसमें बिहार के यह चार स्टेशन को भी कवर करेगी। इस खबर के बाद पूरे बिहार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
रेलवे के द्वारा जारी किए गए इस रिपोर्ट में कहा गया है की बुलेट ट्रेन के रूट का एरियल सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। बुलेट ट्रेन रूट सर्वे का कार्य करने वाली एजेंसी पिछले तीन दिनों से आरा में ढांचे के सर्वे के काम में जुटी है।
चटपट हो जाएगा सफर पूरा
भारत में बुलेट ट्रेन के इस योजना के हिसाब से अगले फेज में राजधानी दिल्ली से बनारस Via लखनऊ अयोध्या कॉरिडोर पर सर्वे का कार्य रेलवे के द्वारा पूरा किया जा रहा है। रेलवे के द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट में पता चला है कि इस प्रोजेक्ट के कार्य को पूरा हो जाने के बाद लोग आरा से हावड़ा सिर्फ 3 घंटे में पहुंच जाएंगे।
बक्सर से कोलकाता की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है और वह भी बुलेट ट्रेन के माध्यम से सिर्फ ढाई घंटे में पूरी कर ली जाएगी ऐसे में उत्तर प्रदेश के बनारस से पश्चिम बंगाल की हावड़ा सिर्फ 3:30 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
यह अभी पढ़े:Bihar Development News : बिहार के विकास के लिए आगे आए अडानी की या करोड़ का निवेश आएगी नौकरी की बाढ़