Bihar New Mall : पटना को अगले साल मिलेगा एक और शानदार मॉल

Bihar New Mall : अगर देखा जाए तो अभी बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिला में कई शानदार मॉल अभी बन चूका है। बिहार में अब मॉल कल्चर की शुरुआत हो चूका है, और बिहार के लोग अब मॉल में ही शॉपिंग करना ज्याद पसंद करते है।
वही अभी बिहार की राजधानी पटना में कई शानदार शॉपिंग मॉल है, और इन शॉपिंग मॉल की लिस्ट में अभी कई शॉपिंग मॉल है वही अभी पुरे बिहार का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल पटना में है। वही एक बार फिर से अगले साल से पटना को एक और शॉपिंग मॉल का सौगात मिलाने की संभावना है।
चलिए जातें कौन है यह मॉल
आपको बात दूँ की बिहार की राजधानी पटना में एक और शानदार मॉल जल्द ही शुरू होने वाला है। इस मॉल का नाम ग्रेविटी मॉल होगा। यह मॉल बेहद ही शानदार है, और इसमें आपको कई सुविधा भी देखने के लिए मिलाने वाला है।
चलिए जानते है क्या होगा खास इस मॉल में
अगर इस मॉल की बात करे तो इस मॉल में बिहार का पहला पीवीआर शुरू किया जा सकता है। हलाकि की अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर कोई भी पुस्टि नहीं की गई है। वही इस मॉल में आपको शॉपिंग के लिए शॉपिंग सेण्टर के आलावा आपको इस मॉल में गेमिंग जोन और भी बहुत कुछ आपको यह पर देखने के लिए मिलाने वाल है।
और पढ़े : उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाले रेल यात्रियों की मौज, सुबह-शाम इस शहर से चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस
चलिए जानते है इस मॉल का लोकेसन
आपको बता दूँ की इस मॉल को बिहार की राजधानी पटना में बनाया जा रहा है। वही इस मॉल को पटना के कंकर बाग़ में बनाया गया है, जो बेहद ही शानदार है। वही इस मॉल को शुरू होने की बात करे तो आपको बता दूँ की इस मॉल को अगले साल तक शुरू किया जाएगा। हलाकि की इसकी पुस्टि अभी तक नहीं की गई है।
वही इस मॉल के ऊपर एक नज़र डाले तो इस मॉल का पूरी तरह से निर्माण कर लिया गया है और अभी इंटीरियर का काम शुरू है, और इस मॉल के अंदर अलग-अलग शॉपिंग सेण्टर को बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इससे यह उम्मीद किया जा रहा है की इस मॉल का निर्माण अगले साल तक पूरा कर लिया जा सकता है।
और पढ़े : बिहार में यहाँ दिखाया जाता है फ्री में फिल्म, हजारो लोग एक साथ देखते है फिल्म