Bihar Dahej Chart: बिहार में दूल्हों का ये है रेट लिस्ट, BPSC पास शिक्षक से लेकर IAS और IPS सब की तय है कीमत, जानिए सबका भाव

dahej rate list of grooms in Bihar

बिहार में अक्सर आपने पकड़ौआ विवाह की ख़बरों के बारे में सुना होगा। इसके पीछे की मुख्य वजह है बिहार में कई सालों से चली आ रही दहेज़ प्रथा, जिससे बचने के लिए लोग सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं को जबरदस्ती पकड़ कर उनकी शादी करवा देते है।

ऐसे में जब पटना के 5 बड़े मैरिज ब्यूरो से लड़की के लिए सरकारी नौकरी वाले दूल्हे की डिमांड सामने रखी गई तो बिहार में दूल्हों की पूरी रेट लिस्ट खुलकर सामने आ गई। जिसमें BPSC पास शिक्षक से लेकर IAS और IPS सब की तय कीमत सामने आई है। आईये जानते है की बिहार के दूल्हों का रेट लिस्ट क्या है?

बिहार में दूल्हों का रेट लिस्ट

दरअसल मीडिया हाउस दैनिक भास्कर की टीम ने बिहार की राजधानी पटना के 5 प्रतिष्ठित मैरिज ब्यूरो में जाकर पड़ताल किया है। इस पड़ताल के बाद बिहार में सरकारी विभागों में नौकरी करने वाले भावी दूल्हों की रेट लिस्ट सामने आई है।

जिसके अनुसार बीपीएससी पास नए शिक्षकों की डिमांड 15 से 18 लाख रूपए और साथ में एक एसयूवी, सामान और जेवर भी शामिल है। इसके अलावा आईएएस और आईपीएस दूल्हों को तो मुँह माँगा दहेज़ मिलता है।

BPSC पास शिक्षक से लेकर IAS और IPS की तय है कीमत

आप निचे दिए गए तस्वीर में देख सकते है की सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर कार्यरत दूल्हों की रेट लिस्ट क्या है? जिसमें सबसे पहला नंबर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का आता है जिनकी कैश में डिमांड 5 से 6 लाख रूपए की है और साथ में 1 लाख तक की एक बाइक।

इसके बाद क्लर्क की डिमांड 10 से 12 लाख रूपए कैश में और डेढ़ लाख से ज्यादा कीमत की बाइक की है। फिर बैंक पीओ और दरोगा की बात करे तो, इन पदों पर काम कर रहे लड़कों की डिमांड 18 से 20 लाख रूपए कैश के साथ एक 8 से 10 लाख तक की कार की है।

अगला नंबर बीपीएससी पास नए शिक्षकों का है जिनकी फिलहाल कैश में डिमांड 15 से 18 लाख रूपए की है और साथ में 15 लाख रूपए तक की एक एसयूवी भी शामिल है।

वहीँ सरकारी इंजिनियर की कैश में डिमांड 25 से 30 लाख रूपए है और साथ ही साथ 15 लाख रूपए तक की कार भी इस मांग में शामिल है। बीडीओ सीओ भी 30 से 35 लाख कैश के साथ सामान और एक 15 लाख की गाड़ी में मिल जाएंगे।

अगर आप एसडीओ, एसडीपीओ देख रहे है तो 50 लाख से कम में काम नहीं चलने वाला है। आईएएस और आईपीएस की तो मुँह मांगी डिमांड है, जो जितना दे सके और देने वाले तो 1 से 2 करोड़ तक देने को तैयार है।

Bihar Dahej Chart List
Bihar Dahej Chart List
Source: Dainik Bhaskar

बिहार की किस जाति में सबसे ज्यादा दहेज़ की डिमांड?

भास्कर की इस पड़ताल के मुताबिक बिहार में फॉरवर्ड कास्ट यानि की अगड़ी जातियों में सबसे ज्यादा दहेज़ की डिमांड है। अक्सर लोग दिखावे के चक्कर में भी दहेज़ लेते है। ताकि कहीं कोई ऐसा न कह दे की उनको इतना मिला, लेकिन यहाँ उतना नहीं मिला।

वही अगड़ी जातियों में सबसे ज्यादा भूमिहारों में दहेज़ की डिमांड है, उसके बाद कायस्थ, फिर ब्राह्मण और फिर राजपूत जातियों का नंबर आता है। बाकी की सभी जातियों में भी सरकारी नौकरी के बाद लेना देना होता ही है।

प्राइवेट जॉब वालों की नहीं है कोई पूछ

इसके अलावा इस पड़ताल में ये बात भी सामने आई की प्राइवेट जॉब करने वालों की शादी के लिए कोई पूछ नहीं है। जो भी लोग इन मैरिज ब्यूरो में जाते है, उनमें से अधिकतर लोग सरकारी नौकरी वाले लड़कों की ही डिमांड लेकर आते है।

प्राइवेट जॉब वाले लड़कों की मांग उनकी सैलरी से ज्यादा उनके बैकग्राउंड के आधार पर तय होती है। यहाँ बैकग्राउंड से मतलब कितनी प्रॉपर्टी है? लड़के का घर कैसा और कहाँ है? लड़के के पिता क्या करते है? इन्हीं बातों पर आधारित है।

और पढ़े: जबरन मांग में सिंदूर भरने से हो जाती है शादी? पटना हाई कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला, जानिए किस विवाह को माना जाएगा वैध?

और पढ़े: BPSC Supplementary Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती का सप्लीमेंट्री रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कितने हुए सफल? कैसे करे चेक?