जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, जेल में ना तो पीने का शुद्ध पानी है और ना ही कमोड

कोरोना संकट के बीच बिहार भर में लोगों की मदद कर फिर से चर्चा में आए जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव इस वक्त सलाखों के पीछे है, गौरतलब हो कि बीते दिन मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना में दर्ज अपहरण के एक मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। जिसके बाद करीब आधी रात को मधेपुरा कोर्ट में वर्चुअल पेशी के पप्पू यादव को वीरपुर जेल भेजा गया। फिलहाल वह जेल में भूख हरताल पर है।

पप्पू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है, ट्वीट में लिखा गया है कि “वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है।”

ट्वीट में आगे लिखा गया “कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है!”

दूसरी तरफ पप्पू यादव के गिरफ़्तारी के बाद से ही राजनीति में खूब हलचल हो रही है, पप्पू यादव का आरोप है कि बीजेपी के कहने पर नीतीश सरकार उनपर ऐसा एक्शन ले रही है।