BIhar Development : बिहार में यहाँ बन रहा है एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल, बदल जाएगी बिहार की तस्वीर

बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है, खास कर बिहार आधारभूत संरचना में। जहाँ पर बिहार में कई रोड और हॉस्पिटल का निर्माण चल रहा है। वही इसी के साथ-साथ बिहार में एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल का निर्माण भी चल रहा है। इस हॉस्पिटल के बन जाने से बिहार की छवि ना सिर्फ पुरे देश दुनिया में बदलेगी इसके साथ-साथ बिहार की तरक्की भी होगा।
यहाँ हो रहा है एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल
दरसल आपको बता दूँ की PMCH पटना को अंतरराष्ट्रीय बनाने की कवायद तेज हो चुकी है, और इसका निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। इस हॉस्पिटल का निर्माण तेजी से हो रहा है, जहाँ पर आपको आने वाले समय में कुल 5,462 बेड का हॉस्पिटल देखने के लिए मिलेगा। यह हॉस्पिटल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल होगा और एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होगा।
और पढ़े : बिहार में अब तक मुंबई की तरह बड़ी-बड़ी इमारत क्यों नही बानी, कारन जान होश उर जाएंगे
हैलीकॉप्टर से लाए लाएंगे मरीज को
यह हॉस्पिटल अपना आप में बेहद खास होगा जहाँ पर आपको अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेगी वही आपको बता दूँ की यहाँ पर आपको हेलीकॉप्टर की भी सुविधा देखने के लिए मिलेगा। जहाँ पर मरीजों को हेलीकॉप्टर से भी लाया जाएगा ताकि मरीज का जान बचाया जा सकते है। इस तरह की सुविधा वाला हॉस्पिटल यह बिहार का यह एक मात्र हॉस्पिटल होगा, जो की राजधानी पटना में इसको बनाया जा रहा है। इसका निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है, आप निचे तस्वीर में देख सकते है।
और पढ़े : बिहार में यह क्या बन रहा है, लोग देख कर दंग
जोड़ा जाएगा मरीन ड्राइव से
आपको बता दूँ की इस PMCH हॉस्पिटल के निर्माण कार्य पर कुल 5,540 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस हॉस्पिटल में रोड कनेक्टिविटी बेहतर हो इसको लेकर भी निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जहाँ पर गंगा पथ यानी का मरीन ड्राइव का निर्माण चल रहा है और गंगा पथ को सीधा PMCH से जोड़ा जाएगा। इसके साथ-साथ PMCH से रोड कनेक्टिविटी बेहतर हो इसके लिए अशोक राजपथ में डबल डेकर रोड का निर्माण भी चल रहा है, जो की सीधा PMCH को जोड़ेगा। इसके आलावा PMCH को पटना मेट्रो से भी सीधा जोड़ा जा रहा है, ताकि मरीजों को कोई भी परिसानी PMCH तक पहुंचने में नही हो।
अभी इस PMCH का निर्माण लगभग अपने अंतिम चरण में है और जहाँ पर अब इस नए PMCH का निर्माण अब जमीनी स्तर पर दिख रहा है। आपको बता दूँ की यहाँ पर कुल 5 बड़ा-बड़ा टॉवर बनाया जा रहा है, जिसमे कुल 5,540 बेड का हॉस्पिटल होगा और इसके साथ-साथ कई अलग विभाग होगा।