Remove Smell From Shoes : जूते की बदबू को दूर करने का यह है राम-बाण तरीका, अभी जान ले जूते की बदबू से सर्मिंदगी नहीं होगी

ठण्ड का मौसम आते ही जूते हम लोग पहनने लगते है। बड़े हो या बच्चे हो हम ठण्ड में ज्यादा से ज्यादा जूतों का ही प्रयोग करते है। जूते पहन कर तो हम घर से निकलते है, लेकिन जैसे ही हम जूते को निकालते है वैसे ही जूते से बदबू आने लगती है। जिससे हमें सर्मिन्दा महसूस होता है। अगर आप भी जूते की बदबू को दूर करना चाहते है, बिना धोए तो आज हम आपको ऐसी घरेलु टिप्स बताऊंगा, जिसको अगर आप अपना लेंगे तो इससे आपके जूते की बदबू दूर हो जाएगी।

चलिए जानते है जूते की बदबू दूर करने का घरेलु नुस्खा What is a quick home remedy for smelly shoes

पहला टिप्स अगर आप भी कही से आते है और आप जैसे ही जूते को निकालते है, वैसे ही जूता बदबू देना शुरू कर देता है और घर में बैठना मुश्किल हो जाता है तो, घर में रखे संतरे या नारंगी से जूते की बदबू को दूर कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले संतरे या तो नारंगी का छिलका ले इसके बाद आप जूते में इस छिलके को जुटे के अंदर पूरी रात डाल दे और सुबह जब आप जूता पहनने जाएंगे तो आपके जूते की बदबू दूर रहेगी।

दूसरा टिप्स साबुन का छोटा छोटा टुकड़ा का प्रयोग कर के भी आप जूते की बदबू को दूर कर सकते है। जैस की आप जानते है हर घर में हफ्ते में साबुन का छोटा टिकिया बच ही जाता है, और आप इसी साबुन के छोटे टिकिया का प्रयोग कर के आप अपने जूते की बदबू को दूर कर सकते है।

इसके लिए आप सबसे पहले कॉटन के कपड़ा में इस साबुन के टिकिआ को बांध ले। इसके बाद आप जूते में रख कर रात भर छोर दे इससे आपके जूते की बदबू सुबह-सुबह दूर रहेगी और फिर आप इस टिकिया को निकाल कर जूते को पहन सकते है।

तीसरा टिप्स किचन में बेकिंग सोडा जरूर होता है, आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर के आराम से आप जूते की बदबू को दूर कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले जूता को ले फिर आप जूता में आप बेकिंग सोडा को डाले ध्यान रहे की बेकिंग सोडा आप हाफ स्पून ही डाले इसके बाद आप इसको रात भार छोर दे इससे आपके जूते की बदबू दूर हो जाएगी।

चौथा टिप्स आप कॉफी का भी प्रयोग कर के आप जूते की बदबू को दूर कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले कॉफी को मार्किट से खरीद ले इसके बाद आप इस कॉफी को आप जूता में डाले ध्यान रहे की आप इस कॉफी को किसी पेपर पर डाल कर ही जूता के अंदर रात भर छोर इससे आपके जूता की बदबू दूर हो जाएगी।