Shoes Cleaning Tips : बिना धोए शेविंग क्रीम से गंदे से गंदे जूते चमक उठेंगे, अभी जान ले टिप्स, कैसे साफ़ करे

हर किसी के घर में शेविंग फोम या शेविंग क्रीम जरूर होता है। क्या आप जानते है की आपके घर में रखे शेविंग क्रीम से आप गंदे से गंदे जूते चमक उठेंगे। आपके पास सफ़ेद जूता हो या ब्लैक जूता हर रंग का जूता बिना धोए ही शेविंग क्रीम से चमक उठेगा।

अकसर हमारे जूते गंदे हो जाते है, ऐसे में जूते को इस ठण्ड में धो कर सुखाना बेहद ही मुश्किल काम है, और जूता जल्दी सूखता भी नहीं है। अगर आप भी इस ठण्ड में अपने जूते को धोने से बचाना चाहते तो आपको इस टिप्स को जरूर जान लेना चाहिए।

शेविंग क्रीम से जूते साफ़ करने की सामग्री 

अगर आपके जूते गंदे हो चुके है और आप बीना पानी के जूते को साफ़ करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक शेविंग क्रीम ले, इसके साथ-साथ आपको जरुरत पड़ेगी एक ब्रश की और एक कॉटन कपड़ा की।

शेविंग क्रीम से जूते साफ़ करने का तरीका 

  • सबसे पहले जूता को ले इसके बाद आप ब्रश से इसको थोड़ा साफ़ कर ले और फिर आप कपड़ा से भी इसको थोड़ा साफ़ कर ले।
  • अब जूता के ऊपर शेविंग क्रीम या तो आप जूता के ऊपर शेविंग फोम डाले और इसको पुरे जूते के ऊपर फैला दे और थोड़ा सा पानी छिरक कर जूता के ऊपर फैला ले इससे आपके जूते के ऊपर एक फोम तैयार हो जाएगा।
  • अब आप एक ब्रश ले जो सॉफ्ट हो और फिर आप जूते के ऊपर रगड़-रगड़ कर साफ़ करे। ध्यान रहे की आप जूता को हलके हाथो से ही साफ़ करे नहीं तो जूता ख़राब हो सकता है। इसके बाद आप इस जूता को 5 मिनट के लिए शेविंग क्रीम लगे ही छोर दे।
  • 5 मिनट के बाद आप फिर से ब्रश को पानी में डुबो ले और फिर आप जूता को रगड़-रगड़ कर साफ़ करे अच्छा से जब तक जूता का गन्दगी साफ़ नहीं हो जाता है।
  • जब गन्दगी साफ़ हो जाए तो आप कॉटन का कपड़ा ले और जूता को अच्छा से पोंछ ले अच्छा से इसके बाद आप देखेंगे की आपका जूता बिलकुल नया जैसा चमक उठा है।