Bihar Train Alert: पटना-नई दिल्ली से आरा होते हुए चलेगी पूजा स्पेशल ये ट्रेन, जाने तारीख और टाइमिंग

आपको पता होगा इस साल 12 नवंबर को दिवाली और 19 नवंबर को छठ मनाया जाएगा और इसी अवसर पर प्रवासी बिहार जो अपने काम के कारण बिहार से बाहर रहते हैं, उनके घर आने का समय है।
बता दें कि रेलवे द्वारा यह घोषणा की गई है कि पटना से नई दिल्ली के बीच नई दिल्ली पटना नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। चलिए बताते हैं इस ट्रेन से जुड़ी हुई पूरी जानकारी विस्तार से-
राजधानी दिल्ली से पटना के लिए छठ के अवसर पर रेलवे ने गति शक्ति नाम की स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत काई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। बता दे कि दानापुर से कोटा और गया से हावड़ा के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेनों को बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।
गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट
गाड़ी संख्या 02246 पटना जंक्शन– नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन को दिल्ली से 10, 11, 14, 15,16 और 17 नवंबर को परिचलित किया जाएगा। आपको बता दे की ये ट्रेन 23:45 बजे नई दिल्ली से खुलेगी जो अगले दिन 6:45 बजे कानपुर सेंट्रल 9:45 बजे प्रयागराज और 12:50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए 14:00 बजे बक्सर और 14:48 बजे आर रुकेगी बता दे कि यह ट्रेन 15:50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 02245 को पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। बता दे की गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस को पटना से 11, 12, 15, 16, 17 और 18 नवंबर को 19:00 बजे रवाना किया जाएगा।
आपको बता दे कि यह ट्रेन 19:45 बजे आर 20:38 बजे बक्सर और 21:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए अगले दिन 00:45 बजे प्रयागराज और 3:35 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए 10:30 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड क्लास एसी के 20 कोच होंगे और इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है बता दे कि शुक्रवार के शाम तक 500 से अधिक सीट इस ट्रेन में उपलब्ध थी।