दो साल के बाद फिर से शुरू हो रही है बिहार-नेपाल बस सेवा, जानिए किराया और टाइमिंग

पिछले दो सालों से बंद बिहार और नेपाल के बीच चलने वाले बस सुविधा को एक बार फिर से चालू किया जा रहा है, इस बस सर्विस की शुरुआत दीपावली के दिन हो रही है। नेपाल सरकार की तरफ से काठमांडू से पटना के लिए बस सेवा की शुरुआत मंगलवार से ही कर दी गई है जबकि पटना और बोधगया से काठमांडू और जनकपुर के लिए चलने वाली बसों का परिचालन बुधवार या गुरुवार से शुरू होगा।

आपको बता दे कि भारत और नेपाल के बीच पिछले ही साल 20 फरवरी से बस सेवा को बंद कर दिया गया था जिसे अब लगभग दो सालों के बाद शुरू किया जा रहा है। बिहार से नेपाल जाने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है।

नए टाईमटेबल के मुताबिक यह बस सर्विस प्रतिदिन पटना औऱ बोधगया से वाया पटना काठमांडू के लिए दो तथा पटना से जनकपुर के लिए प्रतिदिन एक बस चलेगी। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली से भी काठमांडू के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। 

नए दर को लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है हालाँकि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बस का भाड़ा बढ़ सकता है। पुराने भाड़े की बात करें तो बोधगया से काठमांडू का किराया 1250 रुपये था जबकि पटना से काठमांडू का किराया 1015 रुपये था। पटना से जनकपुर का किराया 1250 रुपये तय किया गया था।