भारत-पाकिस्तान World Cup स्पेशल! मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा, जाने पूरी डिटेल्स

india vs pakistan match special vande bharat express

India Pakistan Match Vande Bharat: भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है| इस हाई वोल्टेज मैच का इंतजार सभी को है| तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है|

रेलवे के उच्च अधिकारी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों के डिमांड को देखते हुए अहमदाबाद के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलने का निर्णय लिया है| इस खबर की पुष्टि करते हुए न्यूज़ 18 और एबीपी न्यूज ने अपने पोर्टल के माध्यम से सभी पाठको को जानकारी दिया है|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से चलेगी और साबरमती और अहमदाबाद में ठहराव करेगी। देखा जाए तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम से यह दोनों रेलवे स्टेशन काफी नजदीक है।

क्रिकेट प्रेमियों को राहत

अहमदाबाद स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से क्रिकेट प्रेमियों को मांगे हवाई टिकट और महंगे होटल से राहत मिल जाएगी। रेलवे के सीनियर अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को खेल शुरू होने के कुछ घंटे पहले अहमदाबाद जंक्शन पहुंच जाएगी।

रेलवे के इस कदम से भारत बनाम पाकिस्तान के मैच देखने अहमदाबाद आ रहे यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगी। आमतौर पर देखा जाए तो इस क्रिकेट मैच के चलते आसपास के सभी होटलों में ठहरने का किराया काफी ज्यादा कर दिया गया है।

india vs pakistan match special vande bharat express

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत में आयोजित किया जा रहा है, इसका शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुका है। ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रोमांचक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।

गौरतलब हो कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के वजह से भारत देश के कई शहरों में होटल और हवाई जहाज के किराए में कई गुना का इजाफा हो चुका है। इसे देखते हुए रेलवे का यह कदम क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी राहत पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़े:Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत की बौछार, नए साल के पहले पटरी पर दौड़ेगा तीसरी वंदे भारत; जाने डीटेल्स

यह खबर आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में जरूर साझा करें।