Bihar EV: बिहार के इन 8 जिलों में खुलेंगे 190 से अधिक चार्जिंग स्टेशन, राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ रही है संख्या, होगी सहूलियत

बिहार में एकलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको मद्देनजर रखते हुए अब बिहार सरकार राज्य के 8 विभिन्न जिलों के भीतर 190 से अधिक चार्जिंग स्टेशन सेंटर (Charging Station) खोलने जा रही है।
दिसंबर 2024 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या के अनुसार बिहार के जिलों में चार्जिंग सेंटर को बढ़ाया जाएगा। आईये जानते है की किन जिलों में ये चार्जिंग सेंटर लगाए जाएंगे और इससे आम लोगों को क्या सहूलियत मिलेगी?
बिहार के इन 8 जिलों में खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन

दरअसल बिहार में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 8 जिलों में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाएंगे। इन 8 जिलों में पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भोजपुर, सारण व गोपालगंज शामिल है।
ये चार्जिंग स्टेशन पेट्रोल पंप या उसके आस पास के जगहों पर लगाया जाएगा। इसको लेकर इन जिलों से साल 2023 के भीतर ही आवेदन मांगा जाएगा। चार्जिंग सेंटर पर हर दिन बड़ी-छोटी गाड़ियां चार्ज हो सकें इसके लिए सेंटर का क्षेत्रफल भी तय किया जाएगा।
चार्जिंग एरिया में प्राइवेट और सरकारी बस, कार, बाइक सभी तरह की गाड़ियां चार्ज हो पाएंगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर यूनिट के हिसाब से चार्जिंग का पैसा लिया जाएगा। यह भी निजी भागीदारी में शुरू किया जाएगा, ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्जिंग में सहूलियत हो सके।
बिहार में बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या
गौरतलब है की बिहार में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए पेश की गयी सब्सिडी पॉलिसी के बाद सड़कों पर काफी तादाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ गये हैं।
इनमें दुपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटी, स्कूटर और बाइकों की संख्या सबसे ज्यादा है। लगभग सभी बड़ी ऑटो कंपनियां नये इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइकों को पेश कर रही हैं। इनमें हीरो, टीवीएस, बजाज जैसी पुरानी कंपनियों के साथ एम्पीयर, नयी ओला जैसे नाम भी शामिल हैं।
बिहार की राजधानी पटना में हर महीने 1500 से अधिक इ- स्कूटी, स्कूटर और बाइक की सेल हो रही है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या में ब्रांडेड कंपनी की हिस्सेदारी है।
39 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होगा शुरू
वहीँ परिवहन विभाग के अनुसार अभी पटना से विभिन्न रुटों पर 25 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन हो रहा है। जल्द ही 39 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा, जिसमें गया, भागलपुर ,पूर्णिया, मुजफ्फरपुर एवं नालंदा को शामिल किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार इन बसों का परिचालन 20 रूटों पर होगा। इसको लेकर इन जिलों से रूट के संबंध में जानकारी भी मांगी गयी है, ताकि उन सभी रूटों पर बसों का परिचालन हो सके। इन बसों का परिचालन पीपीपी मोड में किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले इन बातों का रखे ध्यान
बैटरी और चार्जिंग: एक ग्राहक को यह जानना जरूरी है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में कितने वाट की बैटरी मिल रही है और साथ आने वाले चार्जर से ये कितनी देर में फुल चार्ज होती है।
रेंज और स्पीड: सबसे अहम बात यह है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम किस रेंज तक चलती है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर ये कितने किलोमीटर चल जाती है।
टेक्नोलॉजी: स्कूटी या बाइक में मिलने वाले सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी होने भी आवश्यक है।
कीमतें और टैक्स का लाभ: सबसे पहले यहां जानकारी प्राप्त करें कि कौन-सी इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक की कीमत कितना है। साथ ही अलग-अलग वाहनों के साथ सरकार भी कुछ सब्सिडी और ऑफर दे रही है, जिन्हें देखते हुए इनकी कीमत थोड़ी कम हो जाती है। ये जानकारी लेने के बाद भी आप अपना वाहन चुनें।
और पढ़े: 4 सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत, कीमत भी बहुत कम