Bihar Constable Exam: क्या 26 नवंबर से होगी बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा? नई तिथि सोशल मीडिया पर वायरल, CSBC ने बताई सच्चाई

will bihar constable recruitment exam be held from 26th november

पेपर लीक होने की वजह से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द किया जा चूका है। लेकिन अब कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की नई तिथि को लेकर सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस नोटिस में दावा किया गया है कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर, 3 दिसंबर और 10 दिसंबर 2023 को होगा। आईये जानते है क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल

दरअसल सोशल मीडिया के आधार पर स्थानीय मीडिया में यह खबर प्रकाशित की गयी थी कि बिहार में रद्द हो चुकी सिपाही भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का एलान कर दिया गया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 21351 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है।

इस वायरल नोटिस के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर, 3 दिसंबर और 10 दिसंबर 2023 को होगा। तीनों दिन परीक्षा दो-दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

जहाँ पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 8 बजे तक पहुंचना होगा। वहीँ दूसरी पाली के लिए अभ्यर्थियों को दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

CSBC ने बताई वायरल नोटिस की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल इस नोटिस को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने फर्जी बताया और इसे ख़ारिज कर दिया। CSBC के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पर्षद कार्यालय द्वारा ऐसा कोई पत्र या आदेश जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में प्रसारित की जा रही सूचना पूरी तरह भ्रामक एवं फर्जी है।

केन्दिर्य चयन पर्षद इस फर्जी सूचना को सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किए जाने के मामले की जांच कराएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीँ मामले की जांच को लेकर आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) को पत्र लिखा जाएगा।

New date of Bihar Police Constable Recruitment Exam will be released on the official website only.
ऑफिसियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि

इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि पर्षद की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना अधिकृत रूप से ऑफिसियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर ही जारी की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी।

सिपाही भर्ती सॉल्वर गैंग का सरगना गिरफ्तार

इसके साथ साथ आपको बताते चले की सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के सरगना को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। कंकड़बाग पुलिस ने नालंदा से सिपाही कमलेश कुमार को दबोचा। उसने मोबाइल से पांच अभ्यर्थियों को आंसर (उत्तर) की भेजी थी।

आंसर की उसके पास कहां से आए और इसे भेजने के लिए उसने अभ्यर्थियों से कितने रुपये लिए थे? पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। उधर, लखीसराय में सॉल्वर गैंग के चंदन कुमार को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

इसके मोबाइल से परीक्षा में गड़बड़ी संबंधी कई साक्ष्य मिले हैं। यहां 13 सेटरों को पहले ही विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

और पढ़े: Alert! बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का सबसे बड़ा अपडेट, इन 6 जिलों में जारी हुआ भारी अलर्ट

और पढ़े: 69th BPSC Answer Key: जल्द खत्म होगा इंतजार, जानिए कब आएगा 69वीं बीपीएससी परीक्षा का आंसर की और पासिंग मार्क्स