Vande Bharat Latest Update: क्यों वंदे भारत ट्रेनों के लिए नारंगी रंग ही चुना गया? कारण जानकर आप भी होंगे हैरान

Vande Bharat Latest Update: भारतीय रेलवे इन दिनों मिशन मोड पर काम कर रहा है, पिछले कुछ समय पहले ही हमने आपको बताया था कि भारतीय रेलवे नारंगी रंग के वंदे भारत ट्रेन का परिचालक करने जा रहा है।
और अब अपने पारंपरिक रंग रूप को छोड़कर नारंगी रंग में वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कई बड़े खुलासे किए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि क्यों वंदे भारत ट्रेनों के लिए नारंगी रंग ही क्यों चुना गया?
रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेनों के लिए नारंगी रंग की चुने जाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि नारंगी रंग के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है बल्कि इसके पीछे साइंटिफिक कारण है जिसे देश की आम जनता के लिए जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि पूरे देश में इस वक्त हिंदू राष्ट्र और जातीयता को लेकर राजनीति की जा रही है और लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है।
ये है साइंटिफिक कारण
उन्होंने यह भी कहा कि विदेश में ज्यादातर ट्रेनों के रंग नारंगी ही होते हैं ताकि ट्रेनों को आसानी से देखा जा सके। इसके अलावा यूरोप में ज्यादातर ट्रेनों में पीला और नारंगी रंग का संयोजन होता है। और इसीलिए रेल मंत्री ने साफ कहा कि वंदे भारत ट्रेनों के नारंगी रंग को चुनने के पीछे कारण यह है कि हमारी आंखें दो रंग बहुत ही आसानी से देख पाती है एक पीला और दूसरा नारंगी रंग।
Bhagwa Vande Bharat: यहाँ से दौड़ेगी भगवा रंग वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, जारी हुआ टाइम टेबल
और यदि बंदे भारत ट्रेनों का रंग नारंगी होगा तो यात्री से काफी दूर से ही देख लेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। बता दे की फाइनेंशियल ईयर 2023- 24 के अंत तक इंडियन रेलवे नारंगी रंग वाली वंदे भारत को का काम पूरा कर लेना चाहती है। और इसीलिए इतनी तेज गति से यह काम हो रहा है। आपको बता दे कि बिहार के लोगों को भी बहुत जल्द नारंगी रंग के वंदे भारत का उपहार मिल सकता है।
स्लीपर वंदे भारत ट्रेन
आपको बता दे की रेल यात्रियों के सफर को और भी बेहतर बनाने के लिए स्लीपर कोच वाली वंदे भारत बहुत पटरियों पर दौड़ेगी रेल मंत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें साझा की थी और संभावना है कि 2024 के मध्य तक ये ट्रेन अपनी यात्रा के लिए बिल्कुल तैयार होगी। यह ट्रेन 857 बर्थ के साथ कई अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस होगी।
Vande Bharat Sleeper: देखें स्लीपर वंदे भारत का लग्जरी लुक, बहुत जल्द पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन
नारंगी वंदे भारत में 21 बदलाव

- सीट को पहले से और गद्देदार बनाया गया.
- वॉश बेसिन की गहराई बढ़ाई गई ताकि छींटे बाहर न आए.
- सीट का रिक्लाइनिंग ऐंगल बढ़ाया गया.
- चार्जिंग पॉइंट इजी किया गया.
- एग्जिक्यूटिव कार में सीट का कलर लाल से सुनहरा नीला किया गया.
- ड्राइविंग ट्रेलर कोच में व्हीलचेयर के लिए सिक्योरिंग पॉइंट दिया गया.
- टॉयलेट्स में लाइट 1.5 से बढ़ाकर 2.5 वॉट की गई.
- पर्दों को ज्यादा मजबूत और कम ट्रांसपैरेंट बनाया गया.
- टैप में पानी के बहाव को बेहतर किया गया.
- एग्जीक्यूटिव चेयरकार की लास्ट सीटों के लिए भी मैगजीन बैग्स दिए गए.
- टॉयलेट हैंडल फ्लेक्सिबल किया गया ताकि उसे पकड़ना आसान हो.
- ओवरऑल ट्रेन कलर की तरह टॉयलेट पैनल का भी कलर किया गया.
- इमरजेंसी के लिए हैमर बॉक्स कवर को बेहतर किया गया.
- इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट को बॉर्डरलैस किया गया और रंग को पैनल के कलर से मिलाया गया.
- एयरोसोल फायर डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम लगाया गया.
- बेहतर एसी के लिए एयर टाइटनेस को बढ़ाया गया.
- लगेज रैक के लिए स्मूद टच को रजिस्टिव टच के बदलकर कैपिसिटिव टच किया गया.
- FRP पैनल के मोडिफाइड पैनल लगाए गए ताकि अंदर से ट्रेन देखने में अच्छी लगे.
- ड्राइवर का डेस्क यूनिफॉर्म के कलर का होगा ताकि उसकी विजिबिलिटी बेहतर हो.
- ऊंचे पेंटोग्राफ लगाए गए.
- खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपर ट्रिम पैनल को बेहतर किया गया.
नए नारंगी रंग वाली वंदे भारत ट्रेन का निर्माण चेन्नई स्थित इंडियन कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में किया गया है। पहली बार इसे टेस्टिंग के लिए फैक्ट्री से रवाना किया गया था।