Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, राज्य के इस अस्पताल में मरीजो को मिल रही है मुफ्त दवा और बेड की सुविधा

Bihar, patients are getting free medicine and bed facility in this hospital

बिहार में इस वक्त हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए लगातार कई कार्य किया जा रहे हैं। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए अस्पतालों में भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

और इसी के साथ कई बड़े अस्पतालों में बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त में दवा देने का फैसला लिया है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बहुत जल्द मरीजों को मुफ्त में दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी।

बिहार में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सरकार बहुत से कार्यक्रम चल रही है। और इसी के तहत राज्य में सदर अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज का कायाकल्प भी किया जा रहा है।

इस कड़ी में पटना में स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्था में मरीजों को मुफ्त में दवाइयां दी जाएगी, ताकि उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत ना पड़े। इसी के साथ ही मरीज के रजिस्ट्रेशन और उनके बेड का खर्च भी उनको नहीं देना पड़ेगा।

इस सब्जी की खेती से किसान हुआ मालामाल! कम लागत में कर रहा महीने की 50 हजार की कमाई

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बिहार सरकार लगातार कार्य कर रही है और बहुत जल्द मेडिकल विभाग से बात-चित करने के बाद ही लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी, आने वाले समय में मरीज को दवा, रजिस्ट्रेशन यानी पंजीकरण और बेड के के खर्च को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

DM got his treatment done in government hospital

IGIMS  (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) के आठवें दीक्षांत समारोह के उद्घाटन के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात कही। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि IGIMS यानी इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्था के मरीजों को बहुत जल्द मुफ्त में दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी।

Sainik School: बिहार में खुल रहा है पहला सैनिक स्कूल, मात्र 100 सीटों पर होगा नामांकन; जल्दी जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

इसी के साथ इस अस्पताल में बच्चों के लिए 7.5 0 करोड़ रुपए खर्च करके 125 बेड वाला स्पेशल केयर यूनिट बनाया जाएगा और 20 करोड़ से न्यूरो सर्जरी और क्रिटिकल केयर यूनिट को विकसित किया जाएगा। बता दे की उन्होंने कहा कि 500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जाएगा।

आपको बता दे की 2017 में बिहार सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई थी जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है और इस योजना के आधार पर सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं, बेड मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

पूरे उत्तर बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री ने दिए बड़ा तोहफा; 2100 बेड का भव्य अस्पताल का होगा निर्माण; करोड़ों की होगी खर्च मिली मंजूरी