Jamui Bridge Collapse: बिहार के एक और जिले में पूल धंसा, महज कुछ मिनटों में पानी में समा गए आठ पिलर; आवागमन बंद

Bridge built on Barnar river collapses in Jamui

Jamui Bridge Collapse:बिहार में पिछले कुछ महीनो से लगातार पुल गिरने की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से जमुई जिला के काजवे प्रखंड में हुआ है। अचानक आई जोरदार बारिश के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण यातायात पूरी तरीके से थम गया।

मिली जानकारी के अनुसार पल के 8 पिलर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, इस घटना के बाद गाड़ियों का आवागमन पर पूरी तरीके से स्थानीय प्रशासन के द्वारा रोक लगा दी गई है। बता दे की काजवे प्रखंड में पश्चिमी भाग चार का पत्थर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव का लाइफ लाइन माना जाता था।

इस कारण से क्षतिग्रस्त हुआ पुल

पुल देखने की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन तक पहुंची वैसे ही आनन-फानन में थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार अंचलाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा चार पहिए और तीन पहिए सहित बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई।

फिलहाल पूरे बिहार में पिछले चार से पांच दिनों से लगातार बारिश हो रहे हैं इसी कारण सभी नदी उफान पर हैं। अधिक वर्षा के कारण बर्नर नदी में भी अचानक से पानी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते भाव भी तेज हो गया और पुल क्षतिग्रस्त हो गई।

Bridge built on Barnar river collapses in Jamui (1)

प्रशासन से नाराज है ग्रामीण

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए स्थानीय प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी नदी में बाढ़ आई है लेकिन इससे पहले कभी क्षतिग्रस्त का मामला सामने नहीं आया है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया पल के निकले पिलर के पास से अत्यधिक बालू का उठाव किया जाता था जिसकी शिकायत प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा किया गया,लेकिन प्रशासन के उच्च अधिकारियों के द्वारा अनसुना कर दिया गया।

ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि प्रशासन का लापरवाही का नतीजा है पल का क्षतिग्रस्त होना यदि समय से बालू उठाव पर रोक लग जाती तो आज ऐसा दिन देखना नहीं पड़ता। पल के क्षतिग्रस्त होने से कहीं ना कहीं सभी को नुकसान है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा पूल का इस्तेमाल पिछले 13 सालों से किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:-Bihar Rain Alert : बिहार के इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, हो जाएं सावधान