Patna-Howrah Vande Bharat: पटना हावड़ा वंदे भारत के किराया पर लग गई मुहर, जानिए इसके उद्घाटन और सुविधाओं से संबंधित पूरी डिटेल्स

Patna-Howrah Vande Bharat: पटना से लेकर हावड़ा को जाने वाली सेमी हाई स्पीड पर देसी ट्रेन वंदे भारत का किराया तय हो चुका है। इसे लेकर बिहार के तमाम रेल यात्री बहुत उत्सुक हैं बता दे कि इस ट्रेन का इंतजार बीते कई महीनो से बिहार के लोग कर रहे थे।
अब रेल यात्रियों में यह जानने की उत्सुकता है कि इस ट्रेन का किराया कितना है, और इसमें उन्हें क्या क्या सुविधाए मिलने वाली है तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको सब कुछ बताते हैं-
पटना हावड़ा वंदे भारत की पूरी जानकारी
पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के किराए से लेकर खाने-पीने तक का चार्ज, और बुकिंग से लेकर उद्घाटन तक की चर्चा हम इस पोस्ट में करने वाले हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अब सब कुछ तय कर दिया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर विस्तार से-
पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया रेलवे ने तय कर दिया है और इसे रेलवे बोर्ड द्वारा अप्रूवल भी मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा आपको बता दे कि यह बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है।
जानिए किराया
पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार काफी मीना से लोगों को था और अब जब रेलवे द्वारा इसका किराया तय कर लिया गया है लोग इसको लेकर काफी उत्सुक है आपको बता दे की पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कर का किराया 1200 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹2300 तय किया गया है।
बता दें कि इस किराए में कैटरिंग चार्ज शामिल नहीं की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्घाटन के 1 से 2 दिन के भीतर ही यात्री इसमें सफ़र कर सकेंगे।
24 सितंबर को है उद्घाटन
पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 24 सितंबर को पटना जंक्शन पर किया जाएगा बता दे कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल हरी झंडी दिखाई जाएगी।
आपको बता दें कि बुधवार को एजीएम, एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, वरीय परिचालक अधिकारी समेत कई अफसर ने इस पर बैठक की सीपीआई व वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि रेलवे बोर्ड बुकिंग को लेकर जल्द ही घोषणा कर सकती है।
पटना रांची से भी तेज पटना हावड़ा वंदे भारत
आपको बता दे की यह ट्रेन पटना रांची वंदे भारत की अपेक्षा तेज गति से चलने वाली है, इसकी अधिकतम रफ़्तार 160 और औसत 80 किमी प्रति घंटे की होगी और यह पटना से हावड़ा पहुंचने में 6:30 घंटे से भी कम समय लेगी। आपको बता दें कि पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की औसत रफ्तार 63.33 किमी प्रति घंटे है।
ये होगी सुविधाएं
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इसमें ऑटोमेटिक डोर सिस्टम लगाया गया है, इसके अलावा इस ट्रेन में बेहतर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, फायर सिस्टम, और इमरजेंसी के लिए आपातकालीन खिड़कियां भी लगाई गई है।आपको बता दे की इमरजेंसी के दौरान यात्रियों को गार्ड और ड्राइवर से बात करने के लिए टॉकबैक सिस्टम भी इस ट्रेन में उपलब्ध है।
खुशखबरी! बिहार के किसानों को सरकार देगी नलकूप लगाने के लिए 40 हज़ार, आज ही करें आवेदन और उठाए लाभ