BPSC Teacher New Vacancy 2023: बिहार में 1 लाख नई शिक्षक भर्ती पर आया बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने उठाए ये कदम

बिहार में जारी 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के बाद और 1 लाख नए पदों पर शिक्षकों की भर्ती की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। ऐसे में इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
बिहार के शिक्षा विभाग (Education Department) ने नई शिक्षक भर्ती को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (कक्षा नौ से 12) शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना मांगी है। आईये जानते है क्या है पूरा अपडेट?
14 सितंबर तक रिक्त पदों की सूची भेजने का निर्देश
दरअसल माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है और रिक्त पदों का सही आकलन कर 14 सितंबर 2023 की शाम छह बजे तक सूची भेजने का निर्देश दिया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति की कार्रवाई को लेकर जिलों से रिक्ति मांग की गई है। जिलों को लिखे पत्र में कहा गया है कि समीक्षा में पाया गया है कि पश्चिम चंपारण, कटिहार, दरभंगा, सारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, मधुबनी आदि जिलों में पूर्व में अधिक रिक्ति की अधियाचना की गई है।
कुछ जिलों द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 50 प्रतिशत प्रोन्नति देने के लिए पदों को भी नहीं छोड़ा गया है। इसलिए उक्त जिलों सहित सभी जिले की रिक्ति रिपोर्ट की समीक्षा की आवश्यकता है।
अक्टूबर 2023 में शिक्षकों के एक लाख पदों पर भर्ती का विज्ञापन
रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अगले महीने यानि की अक्टूबर 2023 में ही कक्षा 6 से 12वीं के शिक्षकों के लगभग एक लाख पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। वहीँ नई शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा नवंबर महीने में ली जाएगी।

बात करे यदि पद वॉर वेकेंसी की तो कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के 52 हजार पदों पर बहाली का विज्ञापन निकलेगा। वहीं, कक्षा नौ-दस और 11-12 के शिक्षकों के पद का आकलन वर्तमान नियुक्ति पूरी होने के बाद किया जाएगा।
प्रश्नपत्र तैयार करने की दिशा में काम शुरू
वहीँ शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के अनुसार कक्षा नौ से 12 तक में 50 हजार पद हो सकते हैं। इस तरह करीब एक लाख नये पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकलेगा। आयोग ने विभाग से कहा है कि कक्षा छह से आठ तक का सिलेबस उपलब्ध करा दें, ताकि उसके अनुरूप प्रश्नपत्र तैयार करने की दिशा में काम शुरू किया जा सके।
आपको बता दें कि फिलहाल के लिए बिहार में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। जिसमें कक्षा छह से आठ के शिक्षक के पदों को शामिल नहीं किया गया है।
और पढ़े: BPSC का बड़ा ऐलान: एक लाख पदों पर फिर से होगी शिक्षक भर्ती, नई भर्ती के बारे में जाने पूरी डिटेल्स