BPSC Teacher Vacancy 2023: बिहार में फिर से शिक्षक बनने का मिला मौका, नई भर्ती का हुआ एलान, जानिए कब होगी परीक्षा

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार में बहुत जल्द शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नई बहाली होने वाली है। हाल ही में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और शिक्षा विभाग की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
इस बहाली के जरिए राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ये खबर उन अभ्यर्थियों के लिए भी रहत की बात है जो वर्तमान में जारी 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।
बिहार में नई शिक्षक भर्ती का हुआ एलान
मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग में बीपीएससी एवं शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक, प्राथमिक और माध्यमिक के निदेशक शामिल हुए।
इसमें शिक्षकों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों ने अभी 1.70 लाख पदों के लिए चल रही शिक्षक नियुक्ति के रिजल्ट से लेकर आगामी वैकेंसी पर सहमति प्रदान की गई।
कब होगी नई शिक्षक भर्ती परीक्षा?
बीपीएससी अक्टूबर 2023 में शिक्षकों के पदों पर नई बहाली निकालेगा। हालांकि, कितने पदों पर बहाली की जाएगी, इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी सामने निकल कर नहीं आ रही है।
हालाँकि बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार नवंबर महीने में नई शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे में ये बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो राज्य के भीतर शिक्षक बनने का सपना संजोय बैठे है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के मेरिट लिस्ट पर भी हुई बात
इसके अलावा बैठक में मौजूदा शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की मेधा सूची पर भी बात की गई। एक समान अंक वाले अभ्यर्थियों की मेरिट का निर्धारण किस प्रकार किया जाएगा। वहीं बीएड के अभ्यर्थियों का रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग कोर्ट में गई है।
विभाग से निर्देश प्राप्त होने और कोर्ट के मार्गदर्शन के बाद ही बीएड के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि उसके पहले माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में अभी शिक्षकों के 1.70 लाख पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए परीक्षा 24 से 26 अगस्त 2023 के बीच आयोजित की गई थी। बीपीएससी इसी महीने इस भर्ती का परिणाम जारी करेगा।
और पढ़े: क्या है इस गाने में कि जिसे गाते ही इंसान की हो जाती है मौत? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह