गंदे फ्रिज को कैसे बनाएं साफ़ और चमकदार, इन आसान 9 टिप्स से; नए जैसा करेगा चमचम

Fridge Cleaning Tips: लगभग हर रसोई घर में फ्रीज की एक अहम जगह है। फिर वह खाना बनाने के लिए स्टोर किए गए समान हो या सब्जियां फल हो सबकुछ फ्रीज में ही रखा जाता है। फ्रीज में सब्जियां , फल लंबे समय तक बिना खराब हुए रखे जा सकते है। इसके अलावा बचा हुआ खाना भी फ्रीज में रखा जाता है, जिससे खाना देर तक खराब नही होता।
फ्रिज में ड्राई फ्रूट्स, मसाले, चटनी, मिठाई जैसी चीजें कई दिनों तक स्टोर करके रख सकते है। फ्रीज बिना शायद ही किसी रसोई का काम चलता होगा। ऐसे में फ्रिज की सफाई भी बहुत जरूरी है, तभी यह लंबे समय तक अच्छे से चलता रहेगा।
फ्रिज की साफ सफाई क्यों है जरूरी?
किचन में खाना बनाने और स्टोर करने के लिए फ्रिज का उपयोग अच्छा होता है, लेकिन इसकी साफ सफाई करना भी उतना ही जरुरी है। कई महिलाओं के लिए फ्रिज की क्लीनिंग एक कठिन काम होता है, इसी कारण से महीनों वह फ्रिज की सफाई नही करते।
महीनों फ्रीज की सफाई नही होने का नतीजा ये होता है कि फ्रीज से गंदी बदबू आना शुरू हो जाती है और फ्रीज अच्छे से ठंडा नही करता है। नियमित सफाई नही करने से उसमे रखा सामान जल्दी ही खराब होने लगता है। यदि आप चाहते है कि आपका फ्रीज सालो साल अच्छे से चलता रहे और हमेशा नए जैसा चमकता हुआ रहे तो आपको यह आसन सी टिप्स फॉलो करना चाहिए।
फ्रिज को साफ करने का तरीका
1 . फ्रीज को करें बंद
फ्रीज की सफाई शुरू करने से पहले सर्वप्रथम फ्रीज को बंद करें। सप्लाई बोर्ड से प्लग को निकाल लें वरना आपको करंट भी लग सकता है। चालू स्थिति में फ्रीज साफ करना बहुत जोखिम भरा कार्य है।
2 . फ्रीज खाली कर ले
इसके बाद पूरा फ्रीज खाली कर ले। फ्रीज रखे सामान और पैकट चेक कर ले। यदि कोई सामान खराब हो रहा हो या एक्सपायर हो चुका हो तो उसे फेंक दें। फ्रीज से दूध दही पनीर जैसी वस्तुएं निकल कर ठंडी जगह पर रख दे ताकि फ्रीज साफ होने तक खराब न हो।
3 . शेल्व्स और ड्रावर निकाले
फ्रीज खाली होने पर अब इसमें लगी शेल्व्स और ड्रावर को बाहर निकल ले। इन शेल्व्स और ड्रावर को पानी और साबुन से अच्छी तरह धूल ले। अगर इनमें ज्यादा मैल भर गया है, तो गर्म पानी और अमोनिया का घोल बनाकर डिश स्पंज से साफ करे। धुलने के बाद इन्हें साफ कपड़े से पोंछकर सुखा लें।
4 . फ्रीज का अंदरूनी भाग करे साफ
सूखे सूती कपड़े से फ्रीज के अंदर का सुखा कचरा निकाल ले। इसके बाद सोडा, विनेगर और गर्म पानी मिलाकर घोल तैयार करें। इस घोल से गंध और जिद्दी दागों को छुड़ाने में मदद मिलेगी। इस घोल और स्पंज से फ्रीज की अंदरूनी सतह अच्छी तरह साफ कर ले। आप निरमे के पानी से भी सफाई कर सकते है।
5 . फ्रीज का बाहरी भाग करे साफ
फ्रीज का बाहरी हिस्सा ज्यादा खराब रहता है क्यों की हम बार-बार इसका हैंडल छूते है। इसके बाद बाहरी हिस्से को साबुन, निरमे के घोल और स्पंज की सहायता से अच्छे से साफ कर ले। पानी और साबुन के निशान न रहे इसके लिए साफ सूती कपड़े से फ्रीज की बाहरी सतह पोंछ लें।
6 . कंडेनसर की करे सफाई
अगर आप कॉइल और कंडेनसर को साफ करना चाहती हैं, तो खुद ऐसा नहीं करे। यह जोखिम भरा काम है साथ ही इससे फ्रिज खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है। इस काम के लिए किसी एक्सपर्ट या मेकेनिक को बुला सकते है। वैसे आप हल्की फुल्की सफाई कर सकते हैं इसके लिए कॉइल क्लीनिंग ब्रश से कंडेनसर कॉइल को धूल ले।
7. दरवाजे का हैंडल और रबर की करे सफाई
फ्रीज के दरवाजे में लगी रबर को सावधानी पूर्वक निकाल कर निरमे और ब्रश से अच्छी तरह साफ कर ले। यह रबर निकालते और लगाते समय ध्यान रखे की रबर कही से टूटना या खराब नही होना चाहिए।
इसके बाद फ्रीज का हैंडल साफ करे। इसके लिए साफ सूती कपड़ा उपयोग में ले। यदि हैंडल बहुत ज्यादा ही मैला या गंदा दिख रहा है, तो साबुन का घोल बनाकर इसे स्पंज से रगड़कर साफ कर ले।
8. बेकिंग सोडा का उपयोग करें
फ्रिज में मसाले, सब्जी वैगरह के जिद्दी दाग कई बार आपको परेशान कर सकते हैं। इन दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है। बेकिंग सोडा एक बड़ी सामान्य चीज है जो हर घर में उपलब्ध होती है। इसका उपयोग फ्रिज को साफ करने के लिए अच्छा होता है।
इन दाग को मिटाने के लिए सबसे पहले, एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच डिटर्जेंट को मिलाएं, इस मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में भरें।फिर इस स्प्रे को फ्रिज के अंदर स्प्रे करें और कॉटन के सूखे कपड़े से सभी सतहों को साफ करें। इस प्रक्रिया को आप एक-दो दिन में एक बार कर सकते हैं। इससे आपके फ्रिज की चमक और स्वच्छता बनी रहेगी।
9. वाइट विनेगर का उपयोग करें
वाइट विनेगर भी फ्रिज को साफ करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। यह एक प्राकृतिक तरीका है जिससे आपके फ्रिज की सभी चीजें चमकदार और स्वच्छ दिखेंगी। इसके लिए सबसे पहले कप पानी में तीन-चार चम्मच वाइट विनेगर मिलाएं।
इसमें एक कपड़ा डिप कर लें और इस कपड़े के साथ फ्रिज के दरवाजे, शेल्फ, ड्रॉर, और बास्केट को क्लीन करें। इस प्रक्रिया को करने से फ्रिज की सभी गंदगी मिनटों में साफ हो जाएगी, और आपका फ्रिज फिर से चमकदार दिखेगा।
इन तरीकों से, आप अपने फ्रिज को चमकदार और स्वच्छ रख सकते हैं। ये तरीके आसान हैं और घर पर ही किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े