आज RJD विधायकों व नेताओं के साथ लालू यादव की वर्चुअल बैठक, रहेगी सबकी नज़र

जेल से बहार आने के बाद से ही लालू यादव फुल एक्शन मोड में दिखने लगे है, आज वह अपने पार्टी के विधायकों व नेताओं के साथ संवाद करेंगे, यह संवाद वर्चुअल तरीके से होगा। नई सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका होगा जब लालू अपने नेताओं संग गुफ्तगू करेंगे।

बैठक का समय आज रविवार दोपहर 2 बजे का रखा गया है, इस बैठक में राजद सुप्रीमो के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी विधायकों व प्रत्याशी रहे नेताओं से बात करेंगे। एक तरफ जहाँ पार्टी स्तरीय इस बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की बात कही जा रही है लेकिन दूसरी तरफ पार्टी के लिए रणनीतिक दृष्टि से भी इस बैठक को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बिहार में सियासत गर्म

लालू यादव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले मीटिंग की खबर से बिहार की सियासत गर्मा गई है, हालाँकि यह देखना काफी दिलचस्प होगा की लालू यादव के इस तरह के बैठक के बाद बिहार की सियासत पर क्या और कितना असर पड़ता है।

आपको बता दे की फिलहाल लालू प्रसाद यादव अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे है जहाँ पर उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं और अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं।