Good News! बिहार के इस रेलवे स्टेशन को रॉकेट की रफ्तार से बनाया जायेगा वर्ल्ड क्लास, अगले महिना से मिलेगी ये सुविधा

The work of making this railway station of Bihar a world class station is fast

Gaya World Class Railway Station: बिहार के गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी में सरकार जोरो सोरों से लगी हुई है। आपको बता दे की 173 करोड़ के लागत से गया जंक्शन का पुनर्विकाश किया जा रहा है। रेल यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा देना इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा मकसद है।

काम पकड़ा रफ्तार

वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और सबसे महत्वपूर्ण सूचना अगले महीने यानी अक्टूबर के पूरे होते-होते स्टेशन परिसर में लिफ्ट व बाइक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। परिसर में बेहतर पार्किंग की सुविधा न होने के कारण रेल यात्री जहां तहां बाइक को लगा देते थे।

गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में परिवर्तित करने के लिए सरकार के द्वारा तमाम छोटी से छोटी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। यात्रियों को सुविधा के तौर पर डॉरमेट्री,कॉनकोर, लिफ्ट और एक्सीलरेटर समेत अन्य सुविधा स्टेशन परिसर में मुहैया कराने का काम का तेजी से चल रहा है।

The work of making this railway station of Bihar a world class station is fast

अगले महीने मिल जाएगी ये सुविधा

गया रेलवे स्टेशन परिसर में बाइक पार्किंग और लिफ्ट की सुविधा रेल यात्रियों को बहुत जल्द मिलने वाली है| इसी संबंध में रेलवे के उच्च अधिकारियों के द्वारा तीन शिफ्टों में कर्मचारियों को देखरेख करने का आदेश दिया है|

कर्मचारियों के द्वारा पार्किंग में लगे दो पहिया वाहनों और लिफ्ट पर चढ़ रहे लोगों का मुख्यकार्य देखरेख करना होगा। निर्माण कर के खत्म होते ही कर्मचारियों की तैनाती थी कर दी जाएगी। बाइक पार्किंग के बेहतर सुविधा से रेल यात्रियों खुश हैं। कुछ लोगों बातचीत करते हुए बताया की बेहतर पार्किंग सुविधा न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

The work of making this railway station of Bihar a world class station is fast

इस योजना के अंतर्गत हो रहा है निर्माण

गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का निर्माण कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा है। रेल यात्रियों के लिए गया रेलवे स्टेशन को आधुनिकरण करते हुए हाईटेक बनाया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे की 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्माण कार्य का शिलान्यास किए थे।

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद दया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकाश का कार्य तेजी से चालू कर दिया गया था। कार्य को पूरा होते ही गया रेलवे स्टेशन बिल्कुल एयरपोर्ट के जैसा दिखने लगेगा। इसे लेकर रेल यात्रियों में उत्सुकता बढ़ी हुई है। आपको बता दे की आने वाले अगले 2 साल में गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित कर दिया जाएगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेल प्रशासन के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे की पहला पेज में देश के 1000 रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है, जिसका पुर्नविकाश का कार्य तेजी से चल रहा है।

यह भी पढ़े:-Bihar Weather Update: आज भी कई जगहों पर होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम; देखें पूर्वानुमान