बिहार: तीन आयुर्वेदिक कॉलेजों में फिर शुरू होगी पढ़ाई, दो जिलों में बनेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल

आयुष चिकित्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई चीज़ों पर काम कर रही है, इस दिशा में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में बंद पड़े दरभंगा, भागलपुर और बक्सर के आयुर्वेदिक कॉलेजों में फिर से पढ़ायी शुरू करायी जायेगी जिसके लिए राज्य प्रयासरत है।
इन जिलों में बनेगा आयुष अस्पताल
बिहार के इन तीन आयुर्वेदिक कॉलेजों में पढाई शुरू होने के साथ साथ आयुष पद्धिति से इलाज के लिए पटना और गोपालगंज में 50-50 बेड की क्षमता के आयुष अस्पताल स्थापित किया जायेगा। राजधानी के पटना सिटी स्थित नवाब मंजिल में आयुष अस्पताल का निर्माण शुरू भी हो गया है जो डेढ़ साल में पूरी होने की संभावना है।
इन आयुष अस्पतालों में आयुर्वेद , होमियोपैथी, यूनानी और योगा पद्धति से इलाज किये जायेगा, इतना ही नहीं सूबे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और वेलनेस सेंटर पर भी आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा मरीजों को दी जायेगी।
कमियों को दूर करने का प्रयास
केंद्र सरकार के सहयोग से गोपालगंज में आयुष अस्पताल खोलने की तैयारी है। आयुर्वेदिक, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा कालेजों की शैक्षिक और आधारभूत संरचना की कमियों को दूर करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। इसमें बेगूसराय और दरभंगा के राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में दो नये भवन बनाये जायेंगे।