Bihar Teacher Bharti: बिहार में जल्द होगा एक और शिक्षक बहाली का आयोजन, शिक्षा विभाग ने शुरू किया काम, जानिए कब आएगी भर्ती

बिहार में पहले से जारी 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया अब शुरू होने वाली है। वहीँ बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के नियुक्ति के लिए एक और शिक्षक बहाली (Bihar Teacher Bharti) की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।
ये उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है जो किसी कारणवश इस बार की भर्ती में शामिल नहीं हो पाए थे। बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में उनके पास सुनहरा अवसर है। आईये जानते है पूरी जानकारी।
स्कूलों में जिला वार रिक्त पदों की जानकारी हासिल
बीपीएससी (BPSC) की ओर से बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अगस्त के बीच किया गया था। वहीं अब शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली के लिए अगले चरण की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग (Education Department) ने प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में जिला वार रिक्त पदों की जानकारी हासिल कर ली है। जिलों द्वारा शिक्षा विभाग को रिक्त पदों की जानकारी दो दिन पहले ही भेज दी गई है।
कब होगी दूसरे शिक्षक नियोजन की घोषणा?
बिहार के विभिन्न जिलों से भेजी गयी शिक्षक रिक्तियों को विभागीय स्तर पर समायोजित किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सितंबर के अंतिम हफ्ते अथवा अक्तूबर के पहले सप्ताह के बीच शिक्षक नियोजन की घोषणा कर दी जाएगी।
इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव ने ये कहा है कि – “बीपीएससी की शिक्षक बहाली पूरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department Bharti 2023) में बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। बिहार में लगभग 1.40 लाख स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती होगी।”
बीपीएससी ही कराएगा शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण
सूत्रों के अनुसार बिहार शिक्षक नियुक्ति का दूसरा चरण भी बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ही करेगा। आगामी शिक्षक नियोजन में इसका आधार स्कूलों में विभिन्न कारणों से खाली हुए पद होंगे। जिसमें अवकाश प्राप्त शिक्षक भी शामिल हैं। वहीँ मृत शिक्षकों की संख्या भी हासिल की गयी है।
इसके अलावा बीपीएससी की ओर से किए जा रहे वर्तमान भर्ती में जो पद खाली रह जाएंगे उन्हें भी आने वाले शिक्षक नियोजन में समाहित किया जाएगा। जिसमें सबसे ज्यादा नियुक्तियां माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में प्रस्तावित किये जाने की सूचना है। इसी में सर्वाधिक पद खाली हैं और अभी भी पद खाली रह जाने की संभावना है।
शिक्षक अभ्यर्थियाें का दस्तावेज सत्यापन
वहीँ 4 से 12 सितंबर 2023 के दौरान 9वीं-10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियाें का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। जहाँ बिहार के मूल निवासियों के लिए उनके जिला स्तर पर किया जायेगा, जबकि राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन पटना स्थित बीपीएससी मुख्यालय में कराया जायेगा।
अभ्यर्थियों को बीपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किये गये सभी दस्तावेजाें का निर्धारित अवधि के भीतर निर्दिष्ट स्थान पर सत्यापन सुनिश्चित कराने को कहा है।
20 से 25 सितंबर के बीच आएगा रिजल्ट
बीपीएससी के अध्यक्ष (BPSC Chairman) अतुल प्रसाद ने कहा कि – “डीएलएड और बीएड डिग्रीधारी प्राथमिक शिक्षकों का मेरिट लिस्ट एक साथ ही बनेगा। लेकिन डीएलएड डिग्रीधारियों का रिजल्ट 20 से 25 सितंबर के बीच में आएगा। इसी चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।
बीएड डिग्रीधारियों का रिजल्ट तब तक नहीं आएगा जब तक उनकी पात्रता संबंधी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाती है।” अतुल प्रसाद ने यह भी कहा कि – “यदि 20 से 25 सितंबर तक स्थिति स्पष्ट हो जाती है, तो दोनों को रिजल्ट एक साथ भी प्रकाशित किया जा सकता है।”