Bihar STET 2023 के लिए आए इतने आवेदन, परीक्षा तिथि भी घोषित, जूते मोज़े पर लगा बैन, ऐसे डाउनलोड करे अपना एडमिट कार्ड

Bihar STET 2023 Exam Date and Admit Card

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) 2023 के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। Bihar STET 2023 के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। बता दे की ऐसा पहली बार होगा जब बिहार बोर्ड (Bihar Board) एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ लेगा।

Bihar STET पेपर-1 में जहाँ 17 विषय है तो वहीँ पेपर-2 में 29 विषय शामिल है। इससे पहले Bihar STET की परीक्षा वर्ष 2020 में आयोजिते की गई थी, जिसमें दो लाख के लगभग अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आईये जानते है Bihar STET 2023 के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए है और इस परीक्षा के लिए आप अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है?

Bihar STET 2023 के लिए कितने आवेदन?

प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 में 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा आवेदन नौवीं दसवी के लिए आया है। लगभग दो लाख से ज्यादा आवेदन नौवीं और दसवीं यानी पेपर-एक के लिए आया है।

वहीँ बिहार बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विषयवार सिलेबस भी जारी कर दिया है। इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल किया है।

बिहार एसटीईटी की परीक्षा तिथि जारी

Bihar STET Exam Date 2023 Notice
बिहार एसटीईटी परीक्षा तिथि 2023 सूचना
Source: BSEB

BSEB के अनुसार बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (Bihar STET Exam Date 2023) का आयोजन 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक दो दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक होगी।

सुबह की शिफ्ट की रिपोर्टिंग टाइम 8.30 बजे होगा और 9.30 बजे गेट बंद हो जाएंगे। वहीं दोपहर की शिफ्ट में रिपोर्टिंग टाइम 1.30 बजे है तथा गेट बंद होने का समय 2.30 बजे तय किया गया है।

बिहार बोर्ड के अनुसार एसटीईटी परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। इसके लिए उन्हीं शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जहां पर ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा होगी। परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में ही बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार बिहार एसटीईटी रिजल्ट (Bihar STET Result 2023) 18 सितंबर को घोषित कर दिया जाएगा।

कैसे डाउनलोड करे Bihar STET Admit Card 2023?

बिहार एसटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड (Bihar STET Admit Card) 30 अगस्त 2023 को जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी bsebstet.com पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। एसटीईटी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, ऐसे में बोर्ड ने अभ्यर्थियों को अभ्यास की सुविधा दी है।

अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर यूआरएल लिंक दिया रहेगा जिस पर जाकर 30 अगस्त से अभ्यर्थी सीबीटी का अभ्यास कर सकेंगे। आप निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके बिहार एसटीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है:

  • चरण 1: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की आधिकारिक वेबसाइट https://bsebstet.com/ पर जाएं।
  • चरण 2: होमपेज पर, “महत्वपूर्ण लिंक” मेनू के अंतर्गत “एसटीईटी प्रवेश पत्र 2023” खोजें।
  • चरण 3: एक नया पेज खुलेगा जिसमें लॉगिन क्रेडेंशियल यानी यूजर आईडी और पासवर्ड या स्क्रीन पर प्रदर्शित आवश्यक विवरण मांगे जाएंगे। इसके बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • चरण 4: बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • चरण 5: बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2023 पर उल्लिखित सभी विवरण जांचें और इसे डाउनलोड करें।
  • चरण 6: अंत में, बीएसईबी एसटीईटी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें।

Bihar STET Admit Card 2023 Direct Link

इन बातों का रखे ध्यान

  • आवेदन के साथ अपलोड किए गए फोटो की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो को ऑरिजनल एडमिट कार्ड के तय स्थान पर चिपकाकर साथ में लाएं। इसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा। ऑरिजनल एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी अभ्यर्थी अपने पास रखेंगे।
  • एडमिट कार्ड पर बिना फोटो चिपकाए और बिना वैध फोटो आईडी के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में जूता, मोजा व घड़ी पहनकर आने की मनाही है।
  • फोटो आईडी में अभ्यर्थी अपना निर्वाचन पहचान पत्र या आधार कार्ड या पैन कार्ड या फोटो युक्त बैंक पास बुक या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या फोटो युक्त राशन कार्ड में से कोई एक की ऑरिजनल कॉपी व फोटो ला सकते हैं। इसे लाना अनिवार्य है। वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा केंद्र पर फोटोकॉपी रख ली जाएगी। ऑरिजनल कॉपी वापस कर दी जाएगी।
  • अभ्यर्थी हाथ में नेल पॉलिश, मेहंदी, स्याही, रंग नहीं लगाएंगे ताकि बायोमेट्रिक हाजिरी में कोई दिक्कत न हो।

किसी एक विषय का करना होगा चयन?

पेपर-एक विशेष विद्यालय अध्यापक में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सामान्य विषय समूह के लिए किसी एक विषय का चयन करें। इसमें हिन्दी, उर्दू, बांगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य विषय हो सकता है।

इन सभी विषयों में से किसी एक विषय का चयन किया जाएगा, जिन अभ्यर्थियों ने यह नहीं किया है उन्हें 29 से 31 अगस्त तक सुधार का मौका दिया जा रहा है।

और पढ़े: LPG Cylinder Price: त्योहार से पहले केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, घरेलू सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता; देखे नया रेट

और पढ़े: Indian Army Bharti Rally: बिहार के 11 जिलों में सेना भर्ती के लिए रैली का होगा आयोजन, जानिए क्या है बहाली का शेड्यूल