खुशखबरी: बिहार के 58 छोटे शहरों को कोलकाता-मुंबई जैसे बनाने की योजना, गांव के लोगों की बदल जाएगी किस्मत; देखे लिस्ट

58 small towns of Bihar will change the picture (2)

बिहार सरकार की बड़ी घोषणा मुंबई दिल्ली जैसे बड़े नगरों की तरह बिहार के 58 दूसरी और तीसरी श्रेणी में आने वाले नगरों की तरह विकसित किया जाएगा| इसके लिए सरकार की तरफ से लिस्ट जारी कर दिया गया है| इसमें मुख्य रूप से ऐसे शहर शामिल है जिनका तेजी से शहरीकरण होने से आबादी में वृद्धि आ रही है|

इस योजना के तहत बिहार राज्य के 18 नगर निगम और 40 नगर परिषद को विकसित किया जाएगा| इसमें अंतर्गत हरित क्षेत्र पार्क का निर्माण ओपन जिम मौजूद विरासत को संरक्षित करने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा|

बिहार के छोटे शहर के चमक जाएगी किस्मत

इस परियोजना को लेकर आवास विभाग और नगर विकास विभाग ने सभी 58 संबंधित नगर निकायों से बोर्ड की बैठक करके योजना के स्वीकृति का प्रस्ताव भेजने के लिए जल्द से जल्द कहा है। जिस प्रकार से गांव में अब आबादी बढ़ रही है इस प्रकार लोगों के डिमांड भी बढ़ रहा है उसी को देखकर या बड़ा कदम सरकार उठाने जा रही है।

बिहार सरकार ने इस योजना को मूल रूप देने के लिए वृत्तीय वर्ष 2023 से 2024 में कुल 466 करोड़ 29 लख रुपए आवंटित कर दिए गए हैं। इन पैसों से बिहार के छोटे शहरों को विकसित करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

58 small towns of Bihar will change the picture (2)

इस योजना के तहत इन छोटे शहरों का होगा विकास

नगर निगम

  • मुजफ्फरपुर
  • समस्तीपुर
  • छपरा
  • दरभंगा
  • सहरसा
  • सासाराम
  • बेगूसराय
  • आरा
  • बेतिया
  • बिहार शरीफ
  • सीतामढ़ी
  • मधुबनी
  • कटिहार
  • मोतिहारी
  • गया
  • भागलपुर
  • मुंगेर
  • पूर्णिया

नगर परिषद

  • बक्सर
  • डेहरी
  • बगहा
  • औरंगाबाद
  • डालमिया नगर
  • जहानाबाद
  • हाजीपुर
  • जमालपुर
  • संपतचक
  • पटना
  • मधेपुरा
  • बरौनी
  • मसौढ़ी
  • त्रिवेणीगंज
  • मोकामा
  • शेखपुरा
  • नवादा
  • रक्सौल
  • फुलवारी शरीफ
  • सुल्तानगंज
  • सुपौल
  • तेघड़ा
  • अरवल
  • अररिया
  • किशनगंज
  • सिवान
  • भंडवारा
  • बिहट
  • भभुआ
  • बख्तियारपुर
  • बाढ़
  • बेनीपुर
  • फतवा
  • दाउदनगर
  • डुमरा
  • दलसिंहसराय
  • गोपालगंज
  • लखीसराय
  • जमुई
  • फारबिसगंज

58 small towns of Bihar will change the picture (2)

आम लोगों को मिलेंगे ढ़ेरो सुविधा

सरकार के द्वारा इन शहरों को विकसित करने के लिए एक 11 मुख्य प्रमुख बिंदुओं पर काम किए जाने वाला है। इनमें से सबसे प्रमुख विस्तृत क्षेत्र विकास परियोजना शामिल है। इसके अंतर्गत छोटे शहरों में कई तरह के विशेष सुविधा दिए जाएंगे।

लिस्ट में शामिल सभी छोटे शहरों में जलापूर्ति नेटवर्क, नाला एवं स्ट्रीम ड्रेनेज का निर्माण किए जाने वाला है। शहर को विकसित करने के लिए तमाम छोटे से छोटे कमियों को सुधारने की और विकसित करने की योजना बनाई गई है। इस योजना से विशेष रूप से गांव के लोगों को अधिक फायदा मिलने वाला है।