BPSC ने जारी किया शिक्षक अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का डेट, बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए भी अपडेट, देखिए नोटिफिकेशन

बिहार लोक सेवा आयोग ने 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक चले शिक्षक भर्ती परीक्षा अभियान के बाद एक बड़ा अपडेट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया है। अगर आप भी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा दे चुके है, तो ये खबर आपके काम की है।
दरअसल BPSC ने शिक्षक अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अर्थात दस्तावेज सत्यापन की तिथि घोषित कर दी है। इसके अलावा बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए भी एक खास अपडेट सामने आ रहा है। आईये जानते है की ओर से जारी नोटिफिकेशन में क्या-क्या कहा गया है?
कब आएगा रिजल्ट?
दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। सबसे पहले उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) का परिणाम आएगा। इसके बाद माध्यमिक (9वीं से 10वीं) का परिणाम जारी किया जाएगा।
वहीँ प्राथमिक शिक्षकों यानि एक से पांचवीं कक्षा के बीएड अभ्यर्थियों का परिणाम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती के ऑफिसियल क्वेश्चन पेपर्स भी जारी कर दिए है, हालाँकि अभ्यर्थियों को अभी भी इसके आंसर की का इंतजार है।
पहले इन शिक्षक अभ्यर्थियों का होगा दस्तावेज सत्यापन
बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सबसे पहले 9वीं-10वीं और 11वीं -12 वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियाें का दस्तावेज सत्यापन होगा। जिसके लिए 4 से 12 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।

Source: BPSC
बता दे की बिहार राज्य के मूल निवासियों के लिए दस्तावेज सत्यापन उनके जिला स्तर पर किया जाएगा। जबकि राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन पटना स्थित बीपीएससी मुख्यालय में कराया जाएगा।
बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किये गये सभी दस्तावेजाें का निर्धारित अवधि के भीतर निर्दिष्ट स्थान पर सत्यापन सुनिश्चित कराने को कहा है।
कब होगा दिव्यांग अभ्यर्थियों का मेडिकल?
इसके अलावा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 1 से 8 सितंबर तक जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड के द्वारा उनके अपलोड किये गये दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर अपनी दिव्यांगता की जांच करानी है।
यदि विशेष कारणों से दिव्यांगता की जांच जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा संभव नहीं हो तो ऐसी स्थिति में दिव्यांग अभ्यर्थियों को आइजीआइएमएस या पीएमसीएच में अग्रसारित किया जाएगा।
राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों की दिव्यांगता प्रमाणपत्र की जांच आइजीआइएमएस या पीएमसीएच में कराया जाएगा। बीपीएससी ने दिव्यांग अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तक अपना दिव्यांगता जांच सुनिश्चित कराने को कहा है।