बिहार का सरकारी स्कूल बन गया स्विमिंग पूल! कैंपस में ही तैराकी करने लगे बच्चे, वीडियो हो रहा है वायरल

Water in School Campus: बिहार की एक प्रमुख नदी है जो हर साल चर्चा में रहती होती है, इस नदी का नाम है कोसी। यह बिहार की सबसे बड़ी नदी में से एक है जिसे बिहार की शोक नदी भी कहा जाता है।
कहा जाता है कि मानसून के समय में इस नदी की धरा इतनी तेज होती है कि बिहार के लाखों घर उजड़ जाते हैं और लाखों लोग बेघर हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही मंजर इस साल भी इस नदी को लेकर देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों के लिए सुनहरा मौका! फूल की खेती करने पर मिलेंगे 28 हजार रूपये, जाने कैसे करे आवेदन
बिहार के सहरसा से एक तस्वीर सामने आई है जहाँ कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध के निचली हिस्से के कई स्कूल परिसरों में पानी घुस गया है। एक स्कूल के कैंपस में पानी इतना बढ़ गया कि बच्चे उसमे तैराकी भी करने लगे।
स्कूल कैंपस में पानी पूरी तरह से लबालब भरा हुआ है, पानी के वजह से पठन-पाठन बंद हो गया है। स्कूल में पानी होने की वजह से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है लेकिन इस परेशानी के बीच वो मौज-मस्ती भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे स्कूल परिसर में लगे पानी में स्नान करते दिख रहे हैं। यह वीडियो महिषी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय भेलाही का है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद असगर अली ने कहा है कि बच्चे सब स्कूल भी आए थे, लेकिन पानी की वजह से छुट्टी दे दी गयी है। नहीं तो बच्चे सब डूब भी सकते थे। विभाग को भी सूचित कर दिए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मेरे कार्यालय में भी पानी घुसा हुआ है, जिसके कारण हम शिक्षण का कार्य नहीं कर सकेंगे। पानी घटने के बाद फिर शिक्षण का कार्य किया जाएगा।
आपको बताते चले कि कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से महिषी और नवहट्टा प्रखंड के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। कई सड़कों पर पानी 4-5 फ़ीट तक तेज धार के साथ बह रही है।
ये भी पढ़ें: 600 रूपये किलो चावल! बिहार के सिर्फ एक जिले में होती है इस चावल की खेती, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास