ट्रायल हुआ पूरा! पटना में लीजिए रिवर क्रूज का आनंद, पर्यटन विभाग ने जारी किया टिकट रेट लिस्ट

River Cruise in Bihar

River Cruise in Patna: अक्सर हम बड़े शहरों में जब घूमने जाते है तो वहां लोग रिवर या समुद्र में क्रूज की यात्रा करना पसंद करते है, भारत में मुंबई शहर का क्रूज काफी पॉपुलर है। लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि मुंबई वाले क्रूज के सफर का मजा अब आप बिहार की राजधानी पटना में भी ले पाए।

जी हाँ आप बिलकुल सही पढ़ रहे है, बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही आप गंगा नदी में रिवर क्रूज का लुफ्त उठा पाएंगे। खास बात है कि इस सेवा का ट्रायल रन भी रविवार को पूरा कर लिया गया है।

ट्रायल रन हुआ पूरा

पटना में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु रो पैक्स वेसेल के परिचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है, पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय तथा महाप्रबंधक अभिजीत कुमार की अगुवाई में पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम की टीम ने रविवार को रिवर क्रूज का ट्रायल रन पूरा किया।

बताया जा रहा है कि अगले ही सप्ताह से पटना में रो पैक्स वेसेल (Row Pax Vessel Patna) रिवर क्रूज का परिचालन शुरू हो जायेगा, इतना ही नहीं पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों के लिए टिकट दर का निर्धारण भी कर दिया है।

जानिए क्या है टिकट दर

महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार राज्य टूरिस्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने रो पैक्स वेसल की दर तय कर दी है। टिकट के लिए कुल सात स्लैब बनाए गए है जिसमें तीन सौ रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक किराया तय किया गया है। आम पर्यटक को 45 मिनट तक परिभ्रमण के लिए 300 रुपए देना होगा।

घंटे के हिसाब से तय हुआ दर

यदि कोई परिवार या ग्रुप पूरे रोपैक्स को बुक करना चाहता है तो बुक सकता हैं, इसके लिए आपको प्रति घंटा 30 हजार रुपए चुकाना होगा।

इसी में आगे 2 घंटे के लिए 50 हजार रुपए, तीन घंटे के लिए 75 हजार रुपए, 4 घंटे के लिए 1 लाख रुपए, 6 घंटा के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए और 8 घंटे के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए किराया देना होगा।

यहाँ मिलेगा टिकट

पटना के जनार्दन घाट पर परिचालन हेतु टिकट काउंटर से पर्यटकों के लिए टिकट कटाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ऐसा होगा रूट

बताते चले कि पटना में जर्नादन घाट, दीघा, पटना से कंगन घाट, पटना सिटी के बीच इसका परिचालन होगा. पर्यटक क्रूज की बुकिंग कर पटना के सभी घाटों का परिभ्रमण करते हुए कंगनघाट से गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी दर्शन हेतु जा सकेंगे।

रो पैक्स वैसेल की पार्किंग के लिए जर्नादन घाट, दीघा, पटना के समीप (जेपी सेतु के पश्चिम) स्थित खाली भूखण्ड एवं कंगन घाट, पटना सिटी में नवनिर्मित मेरिन ड्राईव ओवर ब्रिज पीलर संख्या 195 से 200 के बीच जिला पदाधिकारी, पटना के द्वारा कुल 45000 वर्गफीट भूखण्ड उपलब्ध कराया गया है।