पटना-राँची वंदे भारत के रफ्तार से भाग रहा है रेलवे का यह शेयर, एक साल में 400 प्रतिशत का फायदा; जाने डिटेल्स

बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत की रफ्तार से तो आप सभी लोग परिचित ही होंगे,इसी प्रकार से शेयर बाजार में रेलवे का एक स्टॉक आसमान छू रहा है| इस लेख के माध्यम से हम आपको उस स्टॉक के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं|
बीते पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे के कुछ स्टॉक ने तहलका मचा कर रखी हुई है| शेयर का नाम है Titagarh Rail Systems रेलवे का इस शेर का जब शुरुआत हुआ था तब भाव केवल ₹24 था, लेकिन आपको अभी का भाव जानते हुए हैरानी होगी की अब शेयर ₹827.95 के भाव पर पहुंच गया है।
रातों-रात हो जाएंगे मालामाल
अब आप भी इस खबर को जानते ही हैरान हो गए होंगे आखिर इस कंपनी के शेयर की कीमतों में इतनी जल्दी इतनी तेजी से रफ्तार कैसे पकड़ी, यह सवाल फिलहाल हर किसी के मन में घूम रहा होगा। यदि ऐसी कोई शेयर लोगों के हाथ लग जाए तो रातों-रात मालामाल बना दे।
प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश कहते हैं, भारतीय रेलवे का विकास तेजी से सरकार के द्वारा किया जा रहा है,लगातार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम चल रही है ताकि लोगो को रेलवे के द्वारा बेहतर सुविधा दी जाए।
ये भी पढ़े:-Bihar Special: पटना से होकर दौड़ेगी वडोदरा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन ,देखें पूरी लिस्ट
अब पैसा लगाना सही है या नहीं ?
विशेषज्ञों के माने तो रेलवे के इस स्टॉक ने पूरे बाजार में तहलका मचा कर रख दिया है लेकिन क्या अब इस शेयर में लोगों का पैसा लगाना सही होगा ? इसके जवाब में अविनाश कहते हैं कि अब दव लगाना सही नहीं होगा, क्योंकि रेलवे का यह स्टॉक पहले से ही काफी तेजी हासिल कर चुका है।
जो भी व्यक्ति पहले से इस स्टॉक में पैसे लगाए होंगे उन्हें अब तक कई गुना अधिक पैसे मिल चुके होंगे, विशेषज्ञों के अनुसार इस स्टॉक का भाव में अभी और थोड़ी बहुत उछाल देखने को मिल सकती है।
अधिकतम इतना जा सकता है स्टॉक का भाव
स्टॉक मार्केट के विशेषज्ञ और महानुभावों के अनुसार का अधिकतम भाव ₹900 तक जा सकता है। जानकारी देते हुए ब्रोकरेज फॉर्म चॉइस ब्रोकन से जुड़े सुमित बगड़िया कहते हैं, ” इस रेलवे स्टॉक में यदि आप पैसे लगते हैं तो आपको 775 के स्टॉप लॉस को ध्यान रखना होगा।
चार्ट पेटर्न साफ तौर पर दर्शाता है कि कंपनी की शेर आने वाले अगले 10 से 15 दिनों में 875 रुपए से 900 रुपए तक जा सकती है। यह केवल अनुमान लगाया गया है, इस स्टॉक में पैसा लगाने से पहले सबसे पहले आपको समझ होना जरूरी है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर की कीमत में कल 400% से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
ये भी पढ़े:-Good News! पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए नई सुविधा, भीड़ भाड़ से मिल जाएगी आज़ादी; जाने पूरी ख़बर