Sarkari Job: बिहार के डिप्टी सीएम का एलान, 1.70 लाख शिक्षक बहाली के बाद स्वास्थ्य विभाग में 1.40 लाख पदों पर होगी नई भर्ती

New recruitment will be done on 1.40 lakh posts in Health Department

फिलहाल बिहार में शिक्षकों के 1.70 लाख पदों पर भर्ती के लिए बीपीएससी (BPSC) परीक्षाएं करवा रही है। बिहार में बेरोजगारी को लेकर बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अब इसी बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नई बहाली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि – “बीपीएससी की शिक्षक बहाली पूरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। बिहार में लगभग 1.40 लाख स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती होगी।” आईये जानते है इस खबर के बारे में।

स्वास्थ्य विभाग में 1.40 लाख पदों पर होगी भर्ती

तेजस्वी यादव ने संकेत दिए कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में 1.40 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार इसी कार्यकाल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे को पूरा करेगी।

10 लाख लोगो को सरकारी नौकरी देने की बात

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार रात को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौटे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने बीजेपी के उन आरोपों का पलटवार किया जिसमें कहा गया कि बिहार में कुछ भी काम नहीं हो रहा है।

1.40 lakh posts will be recruited in health department in Bihar
स्वास्थ्य विभाग में 1.40 लाख पदों पर होगी भर्ती

डिप्टी सीएम ने कहा कि – “बिहार में बहुत काम हो रहा है। पिछले चुनाव में हमारा मुद्दा बेरोजगारी था। हमने 10 लाख लोगो को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) देने की बात कही थी।”

भारत में सबसे ज्यादा बिहार में नौकरियां

इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि – “इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख को रोजगार देने की घोषणा की। भारत में सबसे ज्यादा नौकरियां बिहार में दी जा रही हैं।

अब तक बिहार में 4 से 5 लाख वैकेंसी आई है जिससे लोगों को नौकरी मिली है। लगातार बहाली हो रही है। हमने नियुक्ति पत्र बांटना शुरू किया तो पीएम नरेंद्र मोदी भी इसी राह पर चल पड़े।”

BPSC Teacher Question Paper 2023 PDF जारी

इसके अलावा आपको बता दे की बिहार में 24 अगस्त 2023 यानि पहले दिन की शिक्षक भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। अभी 25 और 26 अगस्त को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा होना बाकी है।

जानकारी के लिए बता दे की हर दिन परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही है। वहीँ पहले दिन की परीक्षा के बाद बीपीएससी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर BPSC Teacher Question Paper 2023 PDF जारी कर दिया है।

और पढ़े: Bihar Teacher Vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण साल के अंत तक, 1.50 लाख और पदों पर होगी बहाली, नई भर्ती में होगा ये बदलाव

और पढ़े: बिहार का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनकर तैयार, एक साथ 16 हज़ार परीक्षार्थी दे सकेंगे परीक्षा; सीएम नीतीश आज करेंगे उद्घाटन