Vande Bharat Express: पटना हावड़ा वन्दे भारत के समय सारणी और किराया में हुआ बड़ा बदलाव; जाने ताज़ा अपडेट

big breaking from patna howrah vande bharat express

Vande Bharat Express- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से पहले सामने निकालकर आया सबसे बड़ा अपडेट, दो सफल ट्रायल होने के बाद इस ट्रेन के उद्घाटन की तिथि के लिए केंद्र के आदेश का इंतजार किया जा रहा है|

big breaking from patna howrah vande bharat express

सफल ट्रायल के बाद हो सकता है बड़ा बदलाव

रिपोर्ट की माने तो पटना से हावड़ा के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव देखने को मिल सकता है| जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस ट्रेन का दो बार ट्रायल हो चुका है|

आपको बता दे की रेलवे के अधिकारियों के द्वारा इस ट्रेन के ठहराव को लेकर लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है, ताकि कम से कम समय में राजधानी पटना से हावड़ा के बीच की दूरी तय की जा सके|

इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव

रिपोर्ट की माने तो पटना साहिब पर ट्रायल रन के बाद ठहराव देने के प्रयास लगाए जा रहे थे, और जानकारी मिली थी कि नियमित परिचालन के समय भी ट्रेन का स्टॉपेज पटना साहिब पर होगा।

रेलवे के अंदर से आई खबर के अनुसार एक ही शहर में सेमी हाई स्पीड ट्रेन के ठहराव का ताकिर्क नहीं मानते हुए अब वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना साहिब स्टेशन पर ठहराव समाप्त करने की तैयारी में है।

big breaking from patna howrah vande bharat express

समय में हो जाएगा बाद उलटफेर

पटना हावड़ा वंदे भारत का जब ट्रायल रन कराया गया था तो सफर पूरा करने में कल 6:30 घंटा का समय लगा था। लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब घटकर 6 घंटे से 6:15 घंटे में सफर पूरी हो जाएगी।

दोनों ट्रायल राजधानी पटना से ट्रेन सुबह 7:55 पर बोला गया था। वापसी में हावड़ा से पटना लौटने का समय रात 10:35 तय किया गया था। लेकिन ट्रायल रन के दौरान किसी कारण और लौटते समय में ट्रेन लेट हो गई थी। इसी को देखते हुए रेलवे के द्वारा समय में बदलाव किया गया है, और अब रेलवे इस ट्रेन को 7:00 से 8:00 बजे के बीच चलने की तैयारी में है।

किराए को लेकर हो रहा है लगातार मंथन

पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के किराया को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों के द्वारा लगातार मंथन किया जा रहा है। किराए को तय करने के लिए सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। रेलवे और आईआरसीटीसी के अफसर के बीच में लगातार बातचीत जारी है।

आपको बता दे कि अभी तक ट्रेन के उद्घाटन तिथि को लेकर कोई भी अपडेट रेलवे के द्वारा जारी नहीं किया गया है। संभावना जताया जा रहा है कि देश के अन्य रोडो पर वंदे भारत के उद्घाटन की योजना के साथ-साथ पटना वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखा दी जाएगी।

ये भी पढ़े:Vande Bharat Express: पटना-रांची के बाद इन दो जगह से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ने दिए सर्वे के आदेश; जाने डीटेल्स