बिहार में पाकिस्तानी झंडा साथ-साथ लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, स्कूल में मचा हड़कंप; जाने पूरी ख़बर

Slogans of Pakistan Zindabad raised in Bihar school

Independence Day 2023– एक तरफ पूरा भारत आजादी का दिवस मना रहा था तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के पश्चिम चंपारण में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर दो उपद्रवी युवको ने चाकू और हाथ में पाकिस्तानी झंडे लेकर खूब हंगामा किया|

देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इन दोनों युवक का पाकिस्तानी झंडे के साथ तस्वीर वायरल होने लगा जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गई| एक युवक को स्कूली बच्चों के द्वारा पकड़ लिया गया दूसरा युवक जैसे तैसे स्कूल से भागने में सफल रहा|

Slogans of Pakistan Zindabad raised in Bihar school

यहाँ का मामला

यह पूरा मामला मझौलिया थाना के सीताराम उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसराय का है| दरअसल स्कूल में झंडा तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सभी बच्चे को आमंत्रित किया गया था उसी बीच इस घटना को दो युवकों के द्वारा अंजाम दिया गया|

आनंद फाइनल में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद इंस्पेक्टर सा थाना अध्यक्ष अभय कुमार अपने पुलिस दल बल के साथ घटना स्तर पर पहुंचकर लड़कों की खोजबीन शुरू कर दी और मामले की जांच में जुट गए।

पाकिस्तानी झंडे के साथ एक युवक को स्कूली बच्चों ने पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में मौजूद दो युवक के द्वारा पाकिस्तानी झंडे के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के जोर-जोर से नारे लगाए जाने लगे, इसके बाद वहां पर मौजूद स्कूली बच्चों ने इसका जोरदार विरोध किया।

स्कूली बच्चों के द्वारा एक युवक पाकिस्तानी झंडे के साथ पकड़ा गया, पकड़े गए युवक का नाम शाहिद हसन बताया जा रहा है। शाहिद नजदीकी जावकटिया गांव का निवासी है। दूसरा युवक घटनास्थल से भागने में सफल रहा पुलिस जांच में जुड़ चुकी है जल्द ही दूसरे युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Slogans of Pakistan Zindabad raised in Bihar school

कहते हैं अधिकारी

पकड़े गए एक युवक को स्कूली बच्चों के द्वारा पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया, सीडीपीओ बिटिया ने युवक से मझौलिया थाना में इस मामले को लेकर पूछताछ की और जानकारी लिया। दूसरे युवक की तलाश लगता की जा रही है।

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सा थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण नियंत्रण में है। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर ऐसी घटना हमारे इलाके में शोभा नहीं देती, गिरफ्तार युवक पर करवाई कर सबक सिखाया जाएगा।

ये भी पढ़े:-Patna Marine Drive: 15 अगस्त के मौके पर पटना को नए मरीन ड्राइव का तोहफा, अभी जानिए रुट